Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार

उन्नाव रेप पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने का आदेश.

नई दिल्ली: 

उन्नाव रेप मामले (Unnao Rape Case) में सोमवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आरोपीविधायक कुलदीप सेंगर की पेशी हुई. अब रेप के मामले में आरोप तय करने के लिए सात अगस्त को बहस होगी. पीड़ित लड़की को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर और शशि सिंह को कोर्ट में तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि मीडिया कर्मियों को भी कोर्ट में जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. कुलदीप सेंगर के वकील जोगिंदर तुली ने कहा कि इस केस में मीडिया ट्रायल हो रहा है, उन्हें पहले दोषी बना दिया गया है.

इसके बाद कोर्ट ने रेप के मामले में आरोप तय करने को लेकर बहस के लिए सात अगस्त की तारीख मुकर्रर कर दी. रेप के मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. रेप केस को छोड़कर बाकी के तीन केसों पर छह अगस्त को सुनवाई होगी. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.

सीबीआई ने रायबरेली जाकर एक बार मौका-ए-वारदात की जांच की. सीबीआई के साथ आईआईटी दिल्ली के मेकैनिकल विभाग और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट सीआरआरआई के सदस्य टीम में शामिल थे. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पीड़ित लड़की को लखनऊ से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स अस्पताल लाया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker