Flash Newsअन्य प्रदेशदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका, राज्य सरकार ने यात्रियों से वापस लौटने के लिए कहा

नई दिल्लीः

अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर आई है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने अमरनाथ यात्रियों को वापस जाने के लिए कहा है. अमरनाथ यात्रा पर गए यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि श्रद्धालुओं को तुरंत वापस लौटना चाहिए और जहां पर वो हैं उसी जगह से तुरंत वापस लौटें. पाकिस्तानी में सक्रिय आतंकी संगठनों की तरफ से अमरनाथ यात्रा पर हमले की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला किया है. पहले अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त तक होनी थी.

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की खुफिया जानकारी को देखते हुए आखिरकार सरकार ने यात्रा रद्द कर दी है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही एबीपी न्यूज ने खबर दिखाई थी कि अमरनाथ यात्रा पर हमले के लिए पाकिस्तानी एजेंसियों ने जैश और लश्कर इन दो आतंकी संगठनों को निर्देश दिए हैं. पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर द्वारा अमरनाथ यात्रा पर हमले की बड़ी साजिश को अंजाम देने की खुफिया जानकारी के तहत सरकार ने यात्रा रद्द करने का फैसला किया है.

पिछले तीन दिनों से ये लगातार इनपुट मिल रहा था कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया जा सकता है. इसके बाद ये एडवाइजरी आई है. बता दें कि खराब मौसम के चलते पहले ही अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक के लिए स्थगित किया जा चुका था और अब विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रियों के साथ-साथ पर्यटकों से भी वापस लौटने के लिए कहा गया है. लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने श्रीनगर में बताया कि अमरनाथ यात्रा के रुट पर स्नाइपर राइफल मिली है. ये एक एम-24 स्नाइपर राइफल है जो कि एक टेलीस्कोप के साथ बरामद की गई है.

 

 

सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान द्वारा अमरनाथ यात्रा को आईडी धमाके और यात्रियों पर हमले के जरिये निशाना बनाने की कोशिश करने की विशिष्ट सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा आतंकियों के ठिकाने से एक पाकिस्तानी लैंड माइन भी बरामद की गई है जो कि पाकिस्तानी आर्मी की है ये साफ दिखाता है कि कश्मीर में आतंकी हमलों की कोशिश की जा रही थी.

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लन ने आज कहा कि जो आईईडी बरामद किए गए हैं उनकी जांच की जा रही है और अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये साफ है कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिशि कर रहा है. लेकिन हम कश्मीर की अवाम को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि किसी को भी कश्मीर की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी.

आतंकी हमले की आशंका की जानकारी मिलते ही सरकार अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने में लग गई थी, यहां तक कि खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कश्मीर का दौरा किया और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. इसके बाद एक बार को यात्रियों से अपील भी की गई कि वो किसी डर के मारे यात्रा छोड़ वापस न लौटें. हालांकि आज यात्रा पर हमले की पुख्ता जानतकारी के आधार पर सरकार ये यात्रा रद्द करने का फैसला कर लिया. इसके तहत एडवाइजरी जारी कर सभी यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर से जल्द से जल्द वापस लौट जाने को कह दिया गया.

इससे पहले 31 जुलाई को खबर आई थी कि जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश के अनुमान की वजह से अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक निलंबित रहेगी. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के एक प्रवक्ता ने बताया था कि ‘खराब मौसम, पत्थरों के गिरने और भूस्खलन के मद्देनजर खासतौर से जम्मू क्षेत्र में यात्रा चार अगस्त 2019 तक निलंबित रहेगी.’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker