Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
उन्नाव रेप पीड़िता की हालत में थोड़ा सुधार, SC के आदेश के बाद मां को मिला 25 लाख का चेक

लखनऊ
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता सड़क हादसे के पांचवें दिन भी वेंटिलेटर के सहारे सांस ले रही है। हालांकि डीएम कौशलराज शर्मा का कहना है कि उसकी हालत में थोड़ा सुधार है। वकील महेंद्र सिंह की हालत में भी थोड़ा सुधार देखा गया है। उधर लखनऊ जिला प्रशासन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीड़िता की मां को 25 लाख रुपये का चेक भी सौंपा। बता दें कि शीर्ष अदालत ने आज मामले की सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से कहा था कि वह पीड़िता के परिजन को 25 लाख रुपये का मुआवजा भी दे।
केजीएमसी के प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में उसकी जैसी हालत हो गई, वैसी स्थिति में जल्दी सुधार नहीं आता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के वकील की सेहत में कुछ सुधार देखने को मिला है। 10 घंटे ऑक्सिजन के सहारे रखे जाने के बाद उन्हें कुछ देर के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया। यह क्रम कई दफा चला।
डॉ. तिवारी ने बताया कि पीड़िता की सीटी स्कैन रिपोर्ट लगभग सामान्य है। उसके खून के नमूने लेकर कई तरह की जांच कराई गई हैं। डॉक्टरों की टीम दोनों मरीजों की निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी हालत में किसी भी मरीज को ज्यादा देर के लिए वेंटिलेटर से नहीं हटाया जा सकता और लगातार भी नहीं। मरीज को थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बार-बार वेंटिलेटर पर रखा जाता है, ताकि कमजोर अंगों को सहारा मिलता रहे।
गुरुवार को लखनऊ के डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की और उन्हें 25 लाख रुपये का चेक दिया। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा, ‘हादसे में घायल पीड़िता और उसके वकील की हालत में थोड़ा सुधार है। दोनों केजीएमसी में भर्ती हैं। उनका परिवार यहां मिल रहे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट है।’
दुष्कर्म पीड़िता रविवार को अपनी चाची, मौसी और अधिवक्ता के साथ कार से रायबरेली जिला कारागार में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी, तभी बारिश के दौरान रायबरेली में दोपहर करीब एक बजे सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई थी। चाची दुष्कर्म मामले में सीबीआई की गवाह थीं, जबकि गंभीर रूप से घायल पीड़िता और अधिवक्ता का लखनऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।



