Flash Newsउत्तर प्रदेशदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचारसमाज
सियासी रंग में रंगा उन्नाव रेप पीड़िता का मामला, बीजेपी का आरोप, सपा नेता है किलर ट्रक का मालिक

नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने कहा दुघर्टना के दौरान जिस ट्रक ने पीड़िता की गाड़ी को टक्कर मारा था वह समाजवादी पार्टी के नेता की है। सांसदों ने कहा कि उस ट्रक का मालिक कोई और नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी का एक नेता है। इस दौरान लोकसभा में उन्नाव रेप पीड़िता के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
‘सभ्य समाज पर धब्बा’
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव की घटना के कारण भारत के लोग आज शर्म महसूस कर रहे हैं, यह सभ्य समाज पर धब्बा है। उन्होंने कहा,’उन्नाव की घटना के कारण भारत के लोग आज शर्म महसूस कर रहे हैं, यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। एक ट्रक ने पीड़ित की कार (रायबरेली में) को टक्कर मार दी और एक गवाह को मार डाला, पीड़ित और उसके वकील की हालत गंभीर है।’
सदन में लगे इंसाफ देने के नारे
लोकसभा में कार्रवाई के दौरान विपक्ष के सासंदों ने लोकसभा में उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ देने के लिए नारे लगाए। विपक्षी दलों ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है। वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में आएं और इस मामले में जबाव दें।
‘घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार’
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल पहुंचे। सपा प्रमुख ने केजीएमयू पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि घटना के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। पुलिस वो कह रही है जो सरकार कह रही है। इसके साथ ही सपा नेता ने कहा कि पीड़िता और उसका वकील जिंदगी से लड़ाई लड़ रहे हैं।
‘साजिश के तहत ली गई जान’
सपा सुप्रीमों ने कहा कि साजिश के तहत पीड़िता के चाची और मौसी की जान ली गई। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई के कारण पीड़िता के पिता की जान गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कह कि समाजवादी पार्टी की सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पहले दिन से है। वहीं विपक्षी दलों का यह भी आरोप है कि सरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का प्रयास कर रही है।
‘साजिश के तहत ली गई जान’
सपा सुप्रीमों ने कहा कि साजिश के तहत पीड़िता के चाची और मौसी की जान ली गई। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पिटाई के कारण पीड़िता के पिता की जान गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कह कि समाजवादी पार्टी की सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ पहले दिन से है। वहीं विपक्षी दलों का यह भी आरोप है कि सरकार विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने का प्रयास कर रही है।
बता दें कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता अपने वकील और रिश्तेदारों संग लखनऊ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी, तभी एक गलत साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने उस कार में टक्कर मार दी थी जिसमें पीड़िता सवार थी। घटना में रेप पीड़िता के रिश्तेदारों की मौत हो गई थी, जबकि रेप पीड़िता और वकील बुरी तरह घायल हो गए थे।




