Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
कश्मीर की मस्जिदों का मांगा गया ब्योरा…

नई दिल्ली:
कश्मीर में किसी बड़े फैसले की सुगबुगाहट के बीच एक आदेश में श्रीनगर के पांच जोनल पुलिस अधीक्षकों से शहर में स्थित मस्जिदों और उनकी प्रबंध समितियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। इससे एक बार फिर ये कयास तेज हो गए हैं कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के संबंध में कुछ बड़े फैसले किए जा सकते हैं।
श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रविवार रात जोनल पुलिस अधीक्षकों को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, ‘दिए गए प्रारूप में अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली मस्जिदों और प्रबंध समितियों के बारे में विवरण इस कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराएं जिससे उसे उच्चाधिकारियों को भेजा जा सके।’ सोशल मीडिया पर प्रचारित हो रहे इस आदेश के बाद उन अटकलों को बल मिला है कि केंद्र की योजना अनुच्छेद 35ए को खत्म करने की हो सकती है। इस अनुच्छेद के तहत राज्य के निवासियों को सरकारी नौकरियों और जमीन संबंधी मामलों में खास अधिकार मिले हुए हैं।
अफवाह फैलाने वाली घटनाओं की जांच होगी : सलाहकार
अतिरिक्त सुरक्षाबलों को लाना सोच समझकर उठाया गया कदम है। यहां मौजूद सिक्योरिटी ग्रिड में बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ी तो विचार विमर्श करके इस कदम को उठाया गया है। यह पहले से बनाई गई योजना का हिस्सा है जो पाइपलाइन में था। सोशल मीडिया के जरिये फैल रही अफवाहों पर कहा कि मेरे लिए यह उचित नहीं होगा कि मैं हर बार खंडन करता रहूं।
इसके लिए उचित प्राधिकारी और प्रवक्ता हैं जो करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाहबाजी चलती रहती है और अगर हम हर बार प्रतिक्रिया देते रहे तो यह उन ताकतों को और मजबूत करेगा जो इसके पीछे हैं। घाटी में बडे़ हमले को लेकर दिल्ली से आए इनपुट को लेकर पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अफवाह फैलाने वाली घटनाओं की जांच होगी : सलाहकार
अतिरिक्त सुरक्षाबलों को लाना सोच समझकर उठाया गया कदम है। यहां मौजूद सिक्योरिटी ग्रिड में बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ी तो विचार विमर्श करके इस कदम को उठाया गया है। यह पहले से बनाई गई योजना का हिस्सा है जो पाइपलाइन में था। सोशल मीडिया के जरिये फैल रही अफवाहों पर कहा कि मेरे लिए यह उचित नहीं होगा कि मैं हर बार खंडन करता रहूं।
इसके लिए उचित प्राधिकारी और प्रवक्ता हैं जो करेंगे। सोशल मीडिया पर अफवाहबाजी चलती रहती है और अगर हम हर बार प्रतिक्रिया देते रहे तो यह उन ताकतों को और मजबूत करेगा जो इसके पीछे हैं। घाटी में बडे़ हमले को लेकर दिल्ली से आए इनपुट को लेकर पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।



