Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचार
इमरान खान अमेरिका दौरे से लौटने पर कहा- विश्वकप जीतकर आया हूं

इस्लामाबाद, प्रे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पहले अमेरिकी दौरे से लौटने के बाद उनके समर्थकों ने जिस गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया है, उससे उन्हें महसूस हो रहा है कि जैसे वह देश के लिए क्रिकेट का विश्व कप जीत कर लौटे हैं।
हवाईअड्डे पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इमरान ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि न वो कभी किसी के आगे झुके हैं और न ही कभी देश को किसी के आगे झुकने देंगे।
अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 1992 में क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले 66 वर्षीय इमरान खान तीन दिन की अमेरिकी यात्रा खत्म कर कतर एयरलाइंस के सामान्य उड़ान से गुरुवार तड़के यहां पहुंचे। यह संयोग है कि एक साल पहले आज ही के दिन यानी 25 जुलाई को उन्हें आम चुनाव में भारी जीत मिली थी।
इमरान ने कहा कि हमें उन सभी संस्थाओं को बदलना होगा, जिन्हें पाकिस्तान को लूटने वाले भ्रष्टाचारियों ने खत्म कर दिया है। इमरान ने कहा कि उन्होंने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से कहा है कि ‘चोरों और लुटेरों’ द्वारा विदेश में रखे गए पाकिस्तान के धन को वापस लाने में मदद करें।
समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक इमरान खान ने विदेश में ‘भीख’ मांगने के विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘न तो मैं किसी के आगे झुका हूं और न अपने देश को झुकने दूंगा। हम स्वाभिमानी राष्ट्र हैं। हमारा सारा संघर्ष अपने देश को पैगंबर के सिद्धांतों के आधार पर महान राष्ट्र बनाने की है।’



