Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

बुलंदशहर के DM अभय सिंह के घर सीबीआई का छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन

बुलंदशहर. उत्तरप्रदेश में सीबीआई ने बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह के आवास समेत 12 जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई खनन घोटाले में हुई। सीबीआई टीम को 11 बजे तक डीएम के आवास से 47 लाख रु. की नकदी बरामद हुई। इसके बाद सीबीआई को नोट गिनने की मशीनें मंगवानी पड़ी। अभय सिंह सपा सरकार में फतेहपुर के डीएम रहे हैं।

सीबीआई ने लखनऊ में आईएएस अधिकारी विवेक कौशल  के घर पर भी छापा मारा। विवेक 2013 में देवरिया जिले में डीएम थे। तब उन्होंने खनन पट्टे दिए थे। वर्तमान में विवेक कौशल विकास निगम में एमडी पद पर तैनात हैं। छापेमारी में विवेक के घर से संपत्तियों के कागजात मिले हैं। सीबीआई ने अभय सिंह और विवेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

समाजवादी पार्टी की सरकार में अवैध खनन को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गईं थीं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2016 में उत्तरप्रदेश में अवैध खनन की जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने बुधवार को उप्र में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापेमारी लखनऊ,फतेहपुर,आजमगढ़,इलाहाबाद,नोएडा,गोरखपुर और देवरिया में अवैध खनन से जुडे़ अलग अलग मामलों में की गई।

आजमगढ़ सीडीओ के घर से 10 लाख की नकदी

इसके अलावा सीडीओ आजमगढ़ देवी शरण उपाध्याय के घर से भी सीबीआई ने 10 लाख की नकदी बरामद की। देवी शरण एडीएम देवरिया के पद पर तैनात रह चुके हैं। सीबीआई की छापेमारी के दौरान अफसरों के घर से नकदी के साथ बेनामी संपत्ति के कागजात भी बरामद किए गए हैं।

  • अवैध खनन का मामला 2012 से 2016 के बीच का है। उस समय राज्य में सपा सरकार थी। खनन मंत्रालय का जिम्मा खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही संभाल रहे थे। अभय सिंह सितंबर 2013 से लेकर जून 2014 तक फतेहपुर के डीएम रह चुके हैं। वह 2007 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
  • सूत्रों की मानें तो 2012 और 2016 के बीच खनन के कुल 22 टेंडर पास किए गए, जो विवाद में आए। इन 22 में से 14 टेंडर तब पास किए गए थे, जब खनन मंत्रालय अखिलेश यादव के पास ही था।
  • आरोप है कि अभय सिंह ने फतेहपुर में डीएम रहते खनन पट्टों में गड़बड़ी की। सीबीआई इसी मामले को लेकर अभय सिंह से पूछताछ कर रही है।
  • इससे पहले सीबीआई आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।
  • प्रदेश के सात प्रमुख जिले फतेहपुर, देवरिया, शामली, कौशांबी, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर में अवैध खनन का मामला सामने आया था। हमीरपुर मामले में 2 जनवरी, 2019 को सीबीआई के डिप्टी एसपी केके शर्मा ने केस दर्ज कराया था।
  • इसी मामले में 5 जनवरी को सीबीआई ने आईएएस बी. चंद्रकला के लखनऊ स्थित फ्लैट समेत 14 स्थानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी कानपुर, लखनऊ, हमीरपुर, जालौन, नोएडा में भी हुई थी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker