Flash Newsसमाचार

मौसम विभाग ने देश के 17 राज्यों में अगले तीन से चार दिन भारी बारिश की चेतावनी दी.

लखनऊ:

महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान सहित देश के कई हिस्सों में जबर्दस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने देश के 17 राज्यों में अगले तीन से चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में सोमवार को जबर्दस्त बारिश के कारण, कई इलाकों में जाम लग गया। विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह से छह घंटे में 122 मिमी पानी बरसा। इसके कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ। मुंबई हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि बारिश से सुबह 9:15 बजे से कम दृश्यता के कारण उड़ान में देरी जरूर हुई, लेकिन किसी फ्लाइट को रद्द नहीं करना पड़ा। तीन उड़ानों का रूट परिवर्तित करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मुंबई में फिर से तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पूर्वी और पश्चिमी तटीय राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। अरब सागर में तेज हवा के कारण कर्नाटक के तटीय इलाकों में ऊंची लहरें उठ सकती हैं। नासिक में पिछले 24 घंटे में 17 सेमी से ज्यादा बारिश हुई। गोदावरी नदी के किनारे से 250 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। वलसाड में भी बाढ़ की स्थिति है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker