
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अपने पद से इस्तीफा देने के फैसले पर अड़े रहने के कारण यूपी में भी बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। इनमें कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ‘मोना’ और दीपक सिंह भी शामिल हैं। एक-दो दिन में अन्य पदाधिकारी भी इस्तीफा देंगे।
विधायक मोना ने विधानसभा में उपनेता और पार्टी में महामंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने ट्वीट करके कहा है, आप (राहुल गांधी) अपने इस्तीफे पर अड़े हैं, तो हमें भी अपने पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है।
पार्टी की ओर से सौंपी गई जिम्मेदारियों नेता विधान परिषद दल और महामंत्री, पीसीसी से त्यागपत्र देता हूं। अनुरोध है कि आप अपना इस्तीफा वापस लें, अन्यथा हम इससे बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे।



