Add1Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
अमेरिकी विदेश मंत्री व्यापार विवादों और S 400 पर बोले.
भारत को तेल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करेगा अमेरिकाः माइक पॉम्पियो

नई दिल्ली:
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की। फिलहाल, पोम्पियो और विदेश मंत्री एस जयशंकर दिल्ली में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘व्यापार विवादों और एस -400’ पर पोम्पियो ने कहा कि मुझे कभी भी कोई साथी नहीं मिला, चाहे वह कितना ही करीबी क्यों न हो, हमारे पास ऐसी जगह नहीं है जहां हम चीजों के माध्यम से काम कर सकें। हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि हमारे देश अपने लिए सुरक्षा प्रदान कर सके। हम चाहते हैं कि भारत भी ऐसा करने में सक्षम हो।
भारत-अमेरिका के बीच अहम मुद्दे
– एस 400 मिसाइल सिस्टम
– ईरान से तेल खरीदना
– H-1 वीज़ा के नियम
– आतंकवाद
इससे पहले माइक पोम्पियो ने साउथ ब्लॉक में एनएसए (National Security Adviser) अजीत डोभाल से भी मुलाकात की। पोम्पियो 28 जून को ओसाका में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बैठक को ले
मंगलवार देर रात माइक पोम्पियो भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे। आज पोम्पियो ने सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है। इस दौरान पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद रहे।