Flash Newsदिल्ली /एनसीआरदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का भारतीय दौरा, कल करेंगे पीएम मोदी और जयशंकर से मुलाकात

नई दिल्ली:
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भारत दौरे पर मंगलवार की रात को नई दिल्ली पहुंचे। वे बुधवार को अपने भारतीय समकक्षीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात करेंगे।माइक पोम्पियो ऐसे वक्त पर भारत आए हैं जब ट्रेड वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चल रहा है। इसके अलावा, ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की नौबत आ गई है। हालांकि, पोम्पियो की ये भारत यात्रा पहले से तय थी।
माइक पोम्पियो ऐसे वक्त पर भारत आए हैं जब ट्रेड वॉर को लेकर भारत और अमेरिका के बीच तनाव चल रहा है। इसके अलावा, ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध की नौबत आ गई है। हालांकि, पोम्पियो की ये भारत यात्रा पहले से तय थी।

पोम्पिओ 24 से 30 जून तक हिंद-प्रशांत क्षेत्र के चार देशों- भारत, श्रीलंका, जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने 13 जून को अपने एक बयान में कहा था कि पोम्पिओ की हिंद-प्रशांत के चार देशों की यात्रा का मकसद अमेरिका की महत्वपूर्ण देशों के साथ साझेदारियों को और मजबूत करना है ताकि मुक्त और निर्बाध हिंद-प्रशांत के साझा लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके।
इस मुलाक़ात के दौरान दोनों देशों के बीच के रिश्तों को मज़बूत करने की कोशिश की जाएगी। इस दौरान चरमपंथ, व्यापार के अलावा पाकिस्तान, चीन समेत कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। इसके साथ ही जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात के पहले पोम्पियो के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।



