Add1Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर लगवाए जय श्रीराम के नारे, हुई मौत

झारखंड के खरसावां जिले में चोरी के शक में भीड़ ने मुस्लिम युवक की बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई की. घायल युवक की बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इतना ही नहीं भीड़ ने मुस्लिम युवक से बार-बार ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगवाए.
मॉब लिन्चिंग की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इसके आधार पर केस दर्ज कर जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि 24 साल के तबरेज अंसारी जमशेदपुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे. उसी वक्त उन्हें घातकीडीह गांव में भीड़ ने चोरी के शक में घेर लिया. चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने उसे पोल से बांध दिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित युवक की कई घंटे तक पिटाई की गई. इसके बाद 18 जून को उसे पुलिस के हवाले किया गया. जिसके बाद तबरेज को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
मुस्लिम नाम होने की वजह से भीड़ ने की पिटाई
तबरेज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम नाम होने की वजह से लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने उससे ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के बार-बार नारे लगवाए. उन्होंने तबरेज की हत्या करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की.इस घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं. एक वीडियो में लोग तबरेज को डंडों से पीटते नज़र आ रहे हैं और वो रहम की भीख मांग रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में भीड़ उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ बोलने को कह रही है.
मृतक तबरेज़ अंसारी महाराष्ट्र के पुणे में वेल्डिंग का काम करता था. वो खरसावां में अपने गांव में ईद मनाने आया था. कुछ दिन बाद उसकी शादी भी होने वाली थी.