Add1Flash Newsउत्तर प्रदेशदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार

तीन तलाक पर लोकसभा में बोले आजम खान, कुरान की राय से अलग कोई बात नहीं मानेंगे

नई दिल्ली:

सरकार ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया है, जिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि वह कुरान की ही राय मानेंगे. सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आजन कहा कि तीन तलाक व्यक्तिगत मामला है और इसमें कुरान से हटकर कोई बात स्वीकार नहीं की जाएगी.

आजम खान ने कहा, “कोई एक तलाक मानता है, माने. कोई दो मानता है, माने. कोई तीन तलाक मानता है, माने. नहीं मानता मत माने. मैं कहता हूं कि यह हमारा व्यक्तिगत मामला है, इस पर कुरान जो फैसला देता है उस राय से हटकर कोई बात कबूल नहीं की जाएगाी, हरगिज नहीं की जाएगी.”आजम ने सरकार की मंशा पर उठाए सवाल 

इस दौरान आजम खान ने सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए और कहा, “ये जो महिलाओं के बड़े हमदर्द बनते हैं, महिला हितों की बड़ी वकालत करते हैं, महिला के दुख और दर्द के बारे में भी बताएं.”

आजम ने सवाल किया कि सबरीमाला मामले में एक पैमाना और मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं के लिए अलग पैमाना क्यों? उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का अंदेशा है कि कही लोग शादी, निकाह और मंडप से डरने न लगें और शादी का रिवाज ही खत्म हो जाए और लोग लिव-इन को ही पसंद करने लगें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker