Add1Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचार
विदेशी मीडिया में ईरान पर साइबर हमला

वॉशिंगटन
ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने रविवार को कहा कि ईरान के साथ बातचीत के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है, सिवाय इसके कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे। सत्ता में आने के बाद ट्रम्प ने ईरान से परमाणु समझौता खत्म कर लिया था। साथ ही ईरान पर प्रतिबंध भी लगा दिए थे, जो भारत जैसे देशों को ईरान से तेल खरीदने से रोकते हैं। एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है, कोई पूर्व शर्त नहीं है।’
ट्रंप ने कहा हमले से पहले उन्हें बताया गया कि हमले की तैयारी है। ट्रंप ने कहा, ‘उन्होंने कहा हम हमले के लिए तैयार हैं। मैंने पूछा कि कितने लोग मारे जाएंगे,? उन्होंने कहा, लगभग 150 और मैंने इसके बारे में एक सेकंड के लिए सोचा और कहा, आप जानते हैं कि उन्होंने क्या किया है? उन्होंने एक मानवरहित ड्रोन, या विमान, आप जो भी कहें, उसे मार गिराया है…यहां हम 150 लोगों की मौतों की बात कर रहे हैं…मैं नहीं समझता कि यह सही होगा।’
बता दें कि ड्रोन को गिराए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था, लेकिन ऐक्शन से ठीक पहले इसे वापस ले लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने गुरुवार देर रात वरिष्ठ नेताओं और अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी। शुरुआत में ट्रंप ने ईरान के कुछ निश्चित टारगेट्स जैसे रडार और मिसाइल बैटरियों पर अटैक को लेकर सहमति जताई थी, लेकिन फिर अचानक ही अपना फैसला बदल दिया।