Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचारसियासत

गल्फ में तनाव बढ़ा, ईरान ने दिखाया US ड्रोन का मलबा, कई प्लेन्स ने रास्ते बदले

तेहरान/वॉशिंगटन
अमेरिका के शक्तिशाली ड्रोन को मार गिराने के बाद ईरान ने अब तस्वीरें जारी कर US को चिढ़ाने की कोशिश की है। ईरान के टीवी चैनल पर प्रसारित किए गए विडियो में शुक्रवार को अमेरिकी ड्रोन का मलबा दिखाया गया। आपको बता दें कि ड्रोन को गिराए जाने से भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दे दिया था पर ऐक्शन से ठीक पहले इसे वापस ले लिया गया। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, ऐसे में कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान और आसपास से होकर आने-जाने वाली अपनी फ्लाइट रोक दी है। उधर, अमेरिका ने सख्त लहजे में कहा है कि ईरान के पास कूटनीति का जवाब सैन्य कार्रवाई से देने का अधिकार नहीं है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप ने गुरुवार देर रात ऑपरेशन को वापस ले लिया। अधिकारियों ने कहा, ‘प्लेन हवा में थे और युद्धपोत अपनी स्थिति में थे लेकिन कोई मिसाइल नहीं दागी गई।’ फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हमले से ठीक पहले ट्रंप का मूड कैसे बदल गया। खबर है कि देर रात ट्रंप अपने वरिष्ठ अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक करते रहे।

ट्रंप ने ओमान के जरिए ईरान को भेजा संदेश?
मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक डॉनल्ड ट्रंप ने हमले का आदेश वापस लेने के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर के साथ बात करने को कहा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ओमान के जरिए ईरान को वार्ता का एक संदेश भेजा है। हालांकि ईरान ने यह प्रस्ताव कथित तौर पर ठुकरा दिया है। अपने संदेश में ट्रंप ने कहा है कि वह ईरान के साथ जंग के खिलाफ हैं और कई मसलों को लेकर तेहरान के साथ वार्ता करना चाहते हैं।

एक ईरानी सूत्र ने बताया, ‘उन्होंने (ट्रंप) काफी कम समय दिया है जिसके भीतर जवाब देना है। हालांकि ईरान ने फौरन कहा कि यह सुप्रीम लीडर (अयातुल्ला अली) खमैनी पर है कि वह क्या फैसला करते हैं।’गिरा न दे ईरान? खतरा देख कई प्लेन्स ने बदले रूट
गल्फ क्षेत्र में जंग के बने हालात के बीच कई इंटरनैशनल एयरलाइंस ने विमानों का रास्ता बदल दिया है। अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान से बढ़े तनाव के चलते न्यू यॉर्क से मुंबई की अपनी फ्लाइट सस्पेंड कर दी है। दरअसल, यूनाइटेड के प्लेन ईरान के आसमान से होकर मुंबई आते-जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।

इसके बाद डच एयरलाइन KLM ने हॉर्मूज जलडमरूमध्य के ऊपर से अपनी फ्लाइटें रोक दीं। एक बयान में एयरलाइन ने कहा, ‘सुरक्षा हमारी उच्च प्राथमिकता है।’ जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा ने भी घोषणा की है कि उसके प्लेन हॉर्मूज जलडमरूमध्य या ओमान की खाड़ी के पास से होकर नहीं गुजरेंगे। हालांकि तेहरान के लिए एयरलाइन की फ्लाइट आती-जाती रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker