Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने मुलायम और अखिलेश को दी क्लीन चिट.

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में सीबीआई ने मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. इस हलफनामे में सीबीआई ने उन्हें क्लीनचिट दे दी है. सीबीआई ने साथ ही कहा है कि पिता और पुत्र के खिलाफ रेगुलर केस (आरसी) दर्ज करने के लिए उसे कोई सबूत नहीं मिला है.
मालूम हो कि इससे पहले 25 मार्च को उच्चतम न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सपा नेता मुलायम सिंह यादव और उनके बेटों अखिलेश यादव एवं प्रतीक यादव के खिलाफ अर्जी पर सीबीआई को नोटिस जारी किया था.



