Flash Newsअन्य प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद.

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है। वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। जबकि दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।

मौके से एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। ऑपरेशन खत्म हो गया  है। आपको बता दें कि गुरुवार तड़के से पुलवामा के डालीपुरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया है।

मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। जबकि दो जवान समेत स्थानीय नागरिक घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि डालीपुरा इलाके के एक मकान में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर लिया। आंतकियों ने खुद को घिरा देख जवानों पर फायरिंग कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने पूरे इलाको को घेर लिया है। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। कश्मीर के कई इलाकों में 4 जी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं।

मारे गए आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें पुलवामा का रहने वाला नसीर, शोपियां का उमर मीर और एक पाकिस्तानी आतंकी खालिद सुरक्षा बलों ने ढेर किए हैं। ये सभी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि गूल इलाके के हराह में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर 58 राष्ट्रीय रायफल्स, 9 पैरा तथा पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो दो संदिग्धों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

इनकी शिनाख्त पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के चारसू के शौकत अहमद शेख तथा कुलगाम जिले के मालीपोरा के ताविल मोहिउद्दीन डार के रूप में हुई। दोनों के पास से एक एके 47 रायफल, एक एके 47 मैगजीन, एके 47 की 30 गोलियां तथा 8771 रुपये नकद बरामद किए गए।

प्रारंभिक छानबीन में यह पता चला कि दोनों प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए ताइबा से जुड़े हुए हैं। वे लश्कर के सक्रिय आतंकी नवीद उर्फ अबु ताल्ला के निर्देश पर काम कर रहे थे। सेना के अनुसार समय पर इनकी गिरफ्तारी से आतंकी संगठनों को गहरा झटका लगा है। ज्ञात हो कि शुरू में यह सूचना आई थी कि दो आतंकी डेढ़ करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker