Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचारस्पोर्ट्स
ऋषभ पंत की तूफानी बल्लेबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद हुई बाहर

नई दिल्ली: आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया। दिल्ली पहली बार नॉकआउट मुकाबले में जीता है। इससे पहले चार बार उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही वह क्वालिफायर-2 में पहुंच गया। वहां उसका मुकाबला 10 मई को इसी मैदान पर गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा।
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। उसके लिए ऋषभ पंत ने 21 गेंद पर 49 और पृथ्वी शॉ ने 56 रन बनाए। पंत को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। यह मुकाबला विशाखापट्टनम में डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया।
- हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए, विजय शंकर ने 11 गेंद पर 25 रन की पारी खेली
- दिल्ली ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन बना लिए, पृथ्वी शॉ ने 56 और ऋषभ पंत ने 49 रन बनाए
- क्वालिफायर-2 में 10 मई को दिल्ली का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा



