Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान सात चरणों में पूरा होगा,पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होना है

लखनऊ:
लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान सात चरणों में पूरा होगा। जिसमें मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं। पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होना है। इसमें यूपी की बांदा और फतेहपुर सहित 14 सीटें शामिल हैं। मतदान से दो दिन पूर्व आज शाम को सभी पार्टियों के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग की ओर से रोक लगा दी जाएगी।
यूपी में पांचवें चरण में फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, माेहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा सीटों पर मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू के अनुसार 14 सीटों को लेकर डाले जाने वाले वोट के लिए मतदाता अपना नाम और मतदान केंद्र का नाम 1950 टॉल फ्री नंबर और एनवीएसपी इन से प्राप्त कर सकते हैं।इनमें मतदाताओं को अपने चुनाव के बूथ की जानकारी ऑनलाइन मिल सकती है। मतदाताओं को अपने वोटर आइडी कार्ड का इपिक नंबर बताना होगा। इसके अलावा अपना टाइटल अथवा अन्य चीजें भी बतानी होंगी।
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में इन सीटों पर सभी दल के प्रत्याशी डोर-टू डोर संपर्क अभियान चला रहे हैं। आज शाम को आचार संहिता लागू होते ही चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी। अभी भी कई दल ऐसे हैं, जो कई मुहल्लों तक पहुंचे भी नहीं हैं।
चुनाव प्रचार में होर्डिंग्स, चुनाव प्रचार गाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव मायवती प्रसपा सहित सभी अपनी पार्टी के हाथों को मजबूत करने की अपील वोटरों से कर रहे हैं। बड़ी पार्टियों ने संसदीय सीट के अधिकतर इलाकों में अपने चुनावी कार्यालय भी बनाये हैं, जहां से घर-घर वोटर स्लिप पहुंचाने की तैयारी चल रही है।



