Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

PM ने एक बार फिर महागठबंधन को बनाया निशाना कहा ‘सपा ने मायावती की पीठ में छुरा घोंपा’

लखनऊ:

‘सपा ने मायावती की पीठ में छुरा घोंपा’
प्रधानमंत्री ने शहर प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं. कांग्रेस को कोसती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर नरमी दिखाती है. कांग्रेस के नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं. बहन जी को ऐसा धोखा इन लोगों ने दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा. अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती की पीठ में छुरा घोंपा है. पिछले दरवाजे से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस एक हो गए हैं.

सपा ने गठबंधन में बहनजी को धोखा दिया
मोदी ने दावा किया- ”सपा ने बहनजी को धोखे में रखा और गठबंधन कर मायावती का फायदा उठा लिया। यह बात उन्हें भी समझ नहीं आ रही। यह वंशवादी लोग ऐसे हैं जिनका झूठ कभी न कभी सामने आ ही जाता है। इसके लिए सबूत खोजने की जरूरत नहीं पड़ती। जो पार्टी पहले चरण के मतदान से खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही है, वो मानने लगी है कि हम यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए लड़ रहे हैं। हम वोटकटुआ हैं। कांग्रेस का कितना पतन हो चुका है यह इसका जीता जागता सबूत है। वोट काटना, देश तोड़ना, कैबिनेट का अध्यादेश फाड़ना यही कांग्रेस है।

‘महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे’ 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे. मजबूरी और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है. जब-जब ये महामिलावटी पंजा सत्ता में आता है, देश को इसका नुकसान उठाना पड़ता है. महामिलावट के इस पंजे के पांच भयानक खतरे हैं- पहला खतरा- भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा – अस्थिरता, तीसरा खतरा – जातिवाद, चौथा खतरा – वंशवाद., पांचवां खतरा- कुशासन.’राहुल-

अखिलेश और मायावती पर तंज 
मोदी ने कहा, ”कांग्रेस के नामदार किसानों की जमीन को ट्रस्ट के नाम पर कब्जा करते हैं और फिर उसको हड़प लेते हैं। किसानों से जमीन लेते हैं फैक्ट्री के नाम पर उस पर अपने लिए नोटों की खेती करते हैं। अमेठी में तो यही हुआ था। बसपा वालों ने तो ताजमहल तक का सौदा कर दिया और वहीं, सपा वालों ने तो नल की टोंटियों तक को भी नहीं छोड़ा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker