Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में 59.25 फीसदी मतदान संपन्न हुआ

लखनऊ:

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोटिंग हुई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव आयोग के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, 59.25 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13, बिहार की 5, मध्य प्रदेश की 6, महाराष्ट्र की 17, और झारखंड की 3 सीटों पर मतदान किया गया। मतदान के दौरान आसनसोल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। बूथ में घुसकर पोलिंग एजेंट और अधिकारी को धमकाने का आरोप उन पर लगा है। वहीं ओडिशा में सत्ताधारी दल बीजेडी ने बीजेपी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया। इस बाबत पार्टी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश के कन्‍नौज में कई जगह ईवीएम खराब होने पर समाजवादी पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाए हैं। सपा ने कहा कि पुलिस और प्रशासन यूपी में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के इशारे पर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव आयोग के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, 59.25 फीसदी मतदान हुआ है।

बिहार में 53.67फीसदी मतदान

जम्मू और कश्मीर में 9.79 फीसदी मतदान

झारखंड में 63.40 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में 65.86 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र में 51.06 फीसदी मतदान

ओडिशा में 64.05 फीसदी मतदान

राजस्थान में 62.86 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश में 53.12 फीसदी मतदान

वेस्ट बंगाल में 76.47 फीसदी मतदान

चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, साक्षी महाराज, डिंपल यादव, उपेंद्र कुशवाहा, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ, उर्मिला मांतोडकर और प्रमोद महाजन की बेटी पूनम जैसे नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई।

बता दें कि बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में मतदान संपन्न हुआ। इसमें बेगूसराय सीट पर सब की निगाहें हैं, इस सीट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार आमने सामने है। इस सीट पर आरजेडी के तनवीर हसन भी अपनी उम्मीदवार है। चौथे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव, जबकि झालावाड़ से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है। मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (बीजेपी) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।

बता दें कि देश की कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव हो रहे हैं। इनमें से 4 चरण का चुनाव पूरा हो चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker