Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
प्रियंका गांधी- कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं, तो मैं जरुर चुनाव लड़ूंगी.’

लखनऊ:
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि यदि कांग्रेस आलाकमान उन्हें वाराणसी से चुनाव लड़ने को कहेगा तो वे इसके लिए सहर्ष तैयार हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी से सवाल पूछा गया था कि क्या वे वाराणसी से चुनाव लड़ रही हैं?? इस पर प्रियंका ने कहा, ‘अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं, तो मैं खुशी से चुनाव लड़ूंगी.’
प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. एक अंग्रेजी अखबार ने जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा कि वाराणसी लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस ने सस्पेंस बनाए रखा है. क्या आपकी बहन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी में उम्मीदवार बनने जा रही हैं? तो राहुल का जवाब था,- मैं आपको संदेह में छोड़ दूंगा. सस्पेंस हमेशा एक बुरी चीज नहीं है! इसके बाद राहुल गांधी ने जवाब दिया कि प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने के खबर की ना मैं पुष्टि कर रहा हूं ना ही खंडन कर रहा हूं.
इससे पहले जब प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वह किसी भी जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अगर कांग्रेस उन्हें ये रोल देती है तो वो जरूर पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी.



