Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़समाचार
श्रीलंका :ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन आठ बम धमाके हुए,215 लोगों की हुई मौत.

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन चर्च और होटलों को निशाना बनाते हुए आठ बम धमाके किए गए. इनमें 185 लोगों की मौत हुई, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. रविवार सुबह छह सिलसिलेवार धमाकों के राजधानी कोलंबो में दोपहर को हुए दो और धमाके हुए, जिसमें कम से कम 2 लोग मारे गए हैं.
स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, इन धमाकों में 185 लोग मारे गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल अस्पताल में 46 लोगो की मौत हो चुकी है, जबकि 259 घायल हुए हैं. वहीं, कलुबोविला अस्पताल में 17 घायल भर्ती हैं. नेगोम्बो अस्पताल में 74 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 113 घायलो का इलाज चल रहा है. वहीं, रागमा अस्पताल में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 30 घायलो का इलाज चल रहा है. धमाके में काटाना चर्च में 31 लोगों की मौत हुई, जबकि बाट्टिकालोआ में 27 की मौत और 80 घायल हुए है. हालांकि, श्रीलंकाई अधिकारियों के हवाले से धमाकों में 52 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. धमाकों में किसी भारतीय के मारे जाने की सूचना नहीं है.



