Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर एसपी, बीएसपी को कांग्रेस का वोट बैंक बताया.

शाहजहांपुर/बदायूं
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने घुसपैठियों के मुद्दे पर एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए इन्‍हें विपक्ष का महज वोट बैंक बताया। शाह ने शनिवार को यूपी में बदायूं और सहारनपुर में आयोजित रैलियों को संबोधित किया। दोनों ही जगह अमित शाह ने देश की सुरक्षा के मुद्दे पर बीजेपी और दूसरी पार्टियों की नीतियों की तुलना की।
सहारनपुर की अपनी रैली में अमित शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा, मायावती जी और अखिलेश जी को जितना रोना है वो रोते रहें, फिर से एक बार मोदी सरकार बनते ही देश भर में से घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालने का काम बीजेपी सरकार करेगी। ये घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, जो दीमक की तरह देश को चाट रहे हैं। देश अब घुसपैठियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।’

‘माया का दलित प्रेम दिखावा’
मायावती के दलित प्रेम को दिखावा बताते हुए अमित शाह ने कहा, ‘जब चुनाव आता है तब बहन जी को आंबेडकर जी याद आते हैं। लेकिन चुनाव जीतने पर वह केवल अपनी मूर्तियां ही लगवाती हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने दलित समाज के उत्‍कर्ष और उत्‍थान के लिए बहुत काम किए हैं।’

कांग्रेस के अब तक के शासन पर भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा, ’55 साल तक राहुल बाबा ऐंड कंपनी देश में शासन करती रही लेकिन गरीबों का भला नहीं किया। इन लोगों ने भ्रष्‍टाचार के अलावा कुछ नहीं किया। पिछले पांच साल में मोदी जी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा देने वालों को सिखाया है कि गरीबी दूर कैसे होती हैं।’
घुसपैठियों को निकालेगी बीजेपी’
इससे पहले बदायूं में आयोजित रैली में अमित शाह ने कहा, ‘एसपी, बीएसपी और कांग्रेस देश से घुसपैठियों को इसलिए निकलने नहीं देती क्‍योंकि वे उनका वोट बैंक हैं। बीजेपी इन घुसपैठियों को निकालना चाहती है लेकिन एसपी, बीएसपी और कांग्रेस उन्‍हें नहीं निकालना चाहते।’

ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर शाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद ‘ट्रिपल तलाक’ को खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने एसपी-बीएसपी और कांग्रेस पर एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते हुए कहा, ’12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के राज में हुआ है लेकिन हमारी सरकार में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ।’
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मायावती कहती हैं कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे जबकि बसपा ने सभी धनवानों को टिकट दिया है और वो कभी गरीबों का भला नहीं करेंगे।’

उन्होंने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी है जो मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है और दूसरी तरफ एक गठबंधन बना है। ‘मैं गठबंधन वालों से पूछता हूं कि आप का नेता कौन है ? कोई नहीं बताता है कि नेता कौन है।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आठ करोड़ घरों में मोदी सरकार ने शौचालय पहुंचाया और मां बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गुंडाराज चलता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पलायन होता था, लेकिन अब पलायन करवाने वाले खुद पलायन कर रहे हैं ।

शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के रास्ते पर चलती है । घोषणा पत्र में मोदी ने कहा है कि सरकार बनती है तो 60 साल से ऊपर के किसानों को पेंशन दी जाएगी। व्यापारियों को भी 60 साल के ऊपर पेंशन योजना से लाभ दिया जाएगा। 2022 तक हर गरीब को घर दे दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker