Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
कैराना में वोटिंग के दौरान फायरिंग करने वाले BSF जवान को SP साहब ने किया सम्म्मानित, पढ़ें क्यों

कैराना, 11 अप्रैल:
2019 लोकसभा चुनाव गुरूवार से शुरू हो गया, देश के 18 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ, लेकिन यूपी के कैराना में सुरक्षाकर्मियों को फायरिंग करनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैराना के रसूलपुर गुजरान में फर्जी वोट डालने के लिए भीड़ ने धावा बोल दिया, उसके बाद फर्जी वोटिंग और भीड़ को रोकने के लिए मजबूरन सुरक्षा में तैनात BSF को हवाई फायरिंग करनी पड़ी, इस फायरिंग में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ है. और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. BSF द्वारा शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए शामली के SP ने BSF जवानों को नक़द ईनाम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
शामली के SP ने कहा कि बीएसएफ़ के उन जवानों को जिन्होंने रसूलपुर गुजरान में अदम्य साहस और ईमानदारी का परिचय देते हुए मतदान की शुचिता को भंग नहीं होने दिया और हवाई फ़ायरिंग कर शरारती तत्वों को मतदान केन्द्र से खदेड़ दिया.



