Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

गाजियाबाद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, जिले में कुल 58.16 फीसद मतदान हुआ

गाजियाबाद:
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के तहत प्रथम चरण में गाजियाबाद में हुआ लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गाजियाबाद में वोटरों के उत्साह में कमी दिखाई दी। इसके चलते वोटिंग फीसद पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले तो बढ़ा, लेकिन अपेक्षाकृत कम रहा। जिले में कुल 58.16 फीसद मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 56.94 फीसद मतदान हुआ था। बृहस्पतिवार को सबसे अधिक मतदान मोदीनगर विधानसभा में 64.50 फीसद हुआ, जबकि सबसे कम गाजियाबाद विधानसभा में 53.21 फीसद रहा। मतदान के दौरान जिले में किसी प्रकार की ¨हसा व अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम व वीवीपैट गो¨वदपुरम मंडी में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराई। देर रात तक मशीन जमा कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंडी स्थल में जुटी हुई थीं।

तापमान बढ़ने के साथ गिरा मतदान फीसद

मतदान के शुरुआती दो घंटे के तक लगातार मतदान फीसद बढ़ता रहा, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ा तो वोटरों का उत्साह भी कम हो गया। इसके चलते वोटिंग फीसद धीरे-धीरे गिरता चला गया। यही कारण रहा कि जिले का मतदान फीसद अपेक्षाकृत कम रहा। बृहस्पतिवार को वोटिंग शुरू होने के साथ देहात व शहरी मतदान केंद्रों पर वोटरों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी। सुबह सात बजे से 11 बजे तक यह भीड़ जस की तस बनी हुई थी। लेकिन जैसे जैसे धूप अपने शबाब पर आई वैसे ही भीड़ कम होती चली गई। इसका ही परिणाम रहा कि वोटिंग फीसद कुल 58.16 पर ही सिमट कर रह गया। गत लोकसभा चुनाव के मुकाबले महज 1.22 प्रतिशत का इजाफा हो सका।

शहरी क्षेत्र पिछड़ा

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर वोटिंग के मामले में देहात बाजी मार गया जबकि शहरी क्षेत्र पिछड़ गया। गाजियाबाद के लोनी, मोदीनगर, धौलाना में वोटिंग फीसद बेहतर रहा जबकि ग्रामीण और शहरी में मिलाजुली जुली विधानसभा माने जाने वाले मुरादनगर, साहिबाबाद व गाजियाबाद पिछड़ गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker