Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
बिहार: राहुल गांधी का मोदी पर हमला कहा-चौकीदार चोरों के होते हैं, ईमानदारों के नहीं.

कटिहार:
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार दूसरे दिन बुधवार को बिहार के दौरे पर आए। वे आज कटिहार लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज एक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया कि देश का चौकीदार चोर है। अमेठी में नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी बिहार के कटिहार पहुंचे। उन्होंने नामांकन की वजह से देर से आने के लिए कटिहार की जनता से माफी भी मांगी।
उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो कर्ज लेने वाला कोई किसान जेल नहीं जाएगा
एक भी किसान नहीं जायेगा जेल
राहुल गांधी के भाषण में किसान फोकस में रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी, तो आम बजट के साथ किसान बजट भी पेश किया जायेगा. किसानों को सरकार की हर योजना की जानकारी साल के शुरुआत में ही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के हजारों किसानों के साथ बात कर हमने यह निर्णय लिया है.
उन्होंने कहा कि जब हम किसानों से मिल रहे थे, तो किसान कहते थे कि लोन लेने के बाद डर लगता है कि कहीं चुका नहीं पाये तो जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद ही कांग्रेस ने तय किया कि लोन नहीं चुकाने की स्थिति में भी किसी किसान को जेल में नहीं भेजा जा सकता. अगर किसान जेल जायेंगे, तो 35 हजार करोड़ रुपये के लोन लेने वाले अनिल अंबानी को भी जेल जाना होगा.
राहुल गांधी ने सभा में मौजूद लोगों से पूछा कि वे बताएं कि किसी किसान,मजदूर, गरीब व्यक्ति के घर के आगे क्या चौकीदार होते हैं? चौकीदार चोरों के घर के सामने होते हैं. जैसा कि अनिल अंबानी के घर के सामने होते हैं.
उन्होंने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी कहते थे कि मुझे चौकीदार बनाओ, मैं काला धन लाऊंगा, युवाओं को रोजगार दूंगा. अब जब वह विफल हो गये तो नया नारा शुरू करा दिया कि हम सब चौकीदार है. मतलब है कि जब जिम्मेदारी की बात आयी और उसमें विफल हो गये तो सभी को हिस्सेदार बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
श्री गांधी ने कहा कि मोदी जी ने खुद को चौकीदार कहा था तो केवल वही चौकीदार हैं. चौकीदार भी देश के नहीं, अंबानी और अडानी जैसे लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि आज देश के किसी चौराहे पर जाकर कोई सिर्फ इतना कहे कि चौकीदार, सामने से आवाज आयेगी चोर है. राहुल गांधी के इतना कहने के बाद सभा में ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगने लगे.



