Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
नक्सलियों ने बीजेपी के दंतेवाड़ा विधायक के काफिले पर किया हमला,विधायक समेत 5 जवान शहीद.

दंतेवाड़ा:
मतदान से ठीक पहले आतंकियों ने खूनी खेल खेला है. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले में शामिल एक बुलेटप्रूफ कार को निशाना बनाते हुए बड़ा धमाका किया है. इस हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. हमले में 4 जवान शहीद हो गए हैं.
पीएम मोदी बोले- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान
पीएम नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा की है. पीएम ने हमले में शिकार सभी लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. पीएम ने कहा कि हमले में शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इधर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फौरन उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.
पांच जवान भी घायल

बीजेपी विधायक भीमा मंडावी का हमले के काफी देर तक कुछ पता नहीं चला. बाद में उनकी मौत की खबर आई. विधायक काफिले में शामिल अंतिम वाहन अपनी एसयूवी में बैठे थे. जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने ये धमाका किया था. धमाके की चपेट में काफिले में आगे चल रही गाड़ी भी आ गई. उसमें सवार 5 जवान भी घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस के मुताबिक कुआकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी में नकुलनार में नक्सलियों ने बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला किया है. विधायक भीमा मंडावी जिस गाड़ी में थे, उसी गाड़ी को त लगाकर बैठे नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट इतना बड़ा था कि गाड़ी परखच्चे उड़ गए.
बता दें कि दंतेवाड़ा बस्तर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जहां 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वोटिंग से महज 36 घंटे पहले नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया है. इलाके में नक्सली लगातार चुनाव बहिष्कार का फरमान क्षेत्र में जारी करते रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब बस्तर में नक्सलियों ने चुनाव से पहले किसी राजनीतिक दल के काफिले पर हमला किया है. इससे पहले 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के काफिले को निशाना बनाया था. इस हमले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीसी शुक्ल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और बस्तर के कद्दावर नेता महेंद्र कर्मा समेत 30 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का टॉप ऑर्डर खत्म हो गया था.



