Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

भाजपा का घोषणापत्र जारी, एक साल तक के कृषि लोन पर 5 साल तक ब्याज नहीं.

खास बातें
भाजपा का घोषणापत्र जारी
300 रथ, 7700 सुझाव पेटियां, 110 संवाद कार्यक्रम
राम मंदिर पर सभी विकल्प तलाशेंगे
60 साल की उम्र के बाद देश के किसानों को पेंशन सुविधा
अमित शाह ने 2014-19 को स्वर्ण काल बताया
भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। भाजपा का ये संकल्प पत्र 50 पन्नों का है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि घोषणापत्र बनाने के लिए 300 रथ, 7700 सुझाव पेटियां, 110 संवाद कार्यक्रम का योगदान रहा।

घोषणापत्र पर राजनाथ सिंह:
भाजपा के संकल्प पत्र में 75 वादे
2022 तक सभी वादे पूरा करने का एलान
12 कमेटियों ने संकल्प पत्र पूरा करने में अहम भूमिका निभाई
देश के सभी क्षेत्रों और समुदायों से चर्चा करने के बाद बनाया संकल्प पत्र
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति
राष्ट्रवाद के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
नागरिक संशोधन विधेयक पास कराएंगे
राम मंदिर पर सभी विकल्प तलाशेंगे
किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपये तक के लोन पर शून्य फीसदी ब्याज दर
एक साल तक के कृषि लोन पर 5 साल तक ब्याज नहीं
देश के सभी किसानों को 6000 सालाना मिलेगा
60 साल की उम्र के बाद देश के किसानों को पेंशन सुविधा
60 साल की उम्र के बाद देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन सुविधा
राष्ट्रीय व्यापार आयोग का करेंगे गठन
भारत के अंदर क्षेत्रीय असंतुलन को दूर करेंगे
उत्कृष्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटें बढ़ाएंगे
सभी जमीन रिकॉर्ड डिजिटल किए जाएंगे
सभी घरों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
सभी गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन
नेशनल हाईवे दोगुना करेंगे
75 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
2022 तक सभी रेलवे लाइन का विद्युतीकरण
2022 तक रेल पटरियों को ब्रॉड गेज में बदला जाएगा
हर व्यक्ति को पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग मिले
लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था
आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों का संग्रहालय
तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाएंगे
पूरा घोषणापत्र यहां देखें

घोषणापत्र जारी करने से पहले बोले अमित शाह:
2014 में भाजपा ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाया था। हम उस समय भविष्य का विजन लेकर आए थे। 30 साल बाद देश में पहली बार अस्थिरता का दौर खत्म करके भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। पूर्ण बहुमत के बावजूद एनडीए की सरकार बनाई। 2014 से 2019 की यात्रा जब भी भारत के विकास और दुनिया में साख बढ़ने की बात होगी, ये समय स्वर्णकाल के तौर पर अंकित होगा।
इन पांच सालों में 50 करोड़ गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने का भगीरथ प्रयास पीएम मोदी ने किया है। जमीनी स्तर पर मोदी सरकार को सफलता मिली है। आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने की नीति अपनाई। देश की सीमाओं के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता। आज हमलोग 75 संकल्प लेकर देश के सामने जा रहे हैं, जब देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा, 2022 तक हम हर संकल्प पूरा कर लेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker