Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
शारदा चिटफंड: कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर CBI पहुंची सुप्रीम कोर्ट

पश्चिम बंगाल:
शारदा चिटफंड घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है. इस घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को गिरफ्तार करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी राजीव कुमार को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. सीबीआई ने कोर्ट से अपने फैसले में संशोधन करने की अपील की है, ताकि मामले की आगे की जांच के लिए राजीव कुमार को गिरफ्तार किया जा सके.
1989 बैच के आईपीएस अफसर राजीव कुमार का नाम 2013 में हुए शारदा चिटफंड घोटाले में आया है. बिधान नगर में पुलिस कमिश्नर रहने के दौरान राजीव कुमार एसआईटी की जिम्मेदारी देख रहे थे. उन पर बतौर जांच अधिकारी के धांधली के आरोप हैं. एसआईटी के अध्यक्ष के तौर पर राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में शारदा प्रमुख सुदीप्त सेन और उनके सहयोगी देवयानी को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि उन्होंने इस दौरान मिली एक डायरी को गायब कर दिया था. इस डायरी में उन सभी नेताओं के नाम थे, जिन्होंने चिटफंड कंपनी से रुपये लिए.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से हाल ही में हुई पूछताछ में सीबीआई ने बेहद गंभीर खुलासे किए हैं। सीजेआई रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा था कि उसे बेहद गंभीर तथ्यों की जानकारी दी गई है। ऐसे कोर्ट इन आरोपों को लेकर आंखें नहीं मूंद सकती है। पीठ ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि राजीव कुमार के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए आवेदन करे।
बेंच ने सीबीआई को इस पर आवेदन दायर करने के लिए 10 दिन का समय दिया था और कहा था कि राजीव कुमार समेत अन्य लोग 7 दिन में अपना जवाब दाखिल कर सकते हैं। कोर्ट ने कहा था कि क्योंकि सीबीआई की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में दायर की गई है, इसलिए वह दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई आदेश परित नहीं कर सकती है।
बता दें कि इस साल फरवरी के पहले हफ्ते में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम राजीव कुमार के घर पहुंची तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गई थी। सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट का रूख करने के बाद कोर्ट ने राजीव कुमार को शिलॉन्ग स्थिति सीबीआई दफ्तर में पेश होने को कहा था। हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा था कि राजीव कुमार को गिरफ्तार न किया जाए।



