Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

कांकेर: बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,दो जवान घायल चार जवान शहीद

कांकेर,
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को बीएसएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में BSF के चार जवान शहीद हो गए। खबर लिखे जाने तक जिले के पखांजुर क्षेत्र में BSF और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।

दैनिक जागरण के सहयोगी अखबार नई दुनिया के स्थानीय सूत्रों के मुताबिक पखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते बीएसएफ के कुछ जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में चार जवान शहीद होने के साथ ही दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायल जवानों को इलाज के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक जवानों की बैकअप टीम को घटनास्थल पर पहले ही रवाना कर दिया गया था।

बता दें कि 31 मार्च को छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक महिला सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि वे कथित तौर पर लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए बम प्लांट करने की योजना बना रहे थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker