Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार

BJP ने 39 और उम्मीदवार घोषित किए,मेनका-वरुण नदारद, योगी 16वें नंबर पर

लखनऊ:
लोकसभा चुनाव में दोबारा जीत हासिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनरों की लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों के नाम जारी किए गए, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े दिग्गजों का नाम शामिल है. हालांकि, इस लिस्ट में कुछ नाम ऐसे भी हैं जो नदारद दिखे.

यूपी में ये करेंगे बीजेपी का बेड़ा पार!

प्रचारकों की लिस्ट में जो बड़े नाम हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, भाजपा के पूर्व कलराज मिश्रा और लक्ष्मीकांत बाजपेयी के अलावा कई नेताओं के नाम स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल

यूपी में प्रचार करने वालों में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, थावरचंद गहलोत, जगत प्रकाश नड्डा, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण जैसे बड़े नेता शामिल हैं.
16वें नंबर योगी का नाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले कुछ समय में बीजेपी के सबसे बड़े कैंपनरों के रूप में उभरे हैं. उन्होंने त्रिपुरा, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार किया था. हालांकि, 40 प्रचारकों की इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ का नाम 16वें नंबर पर है. उनसे ऊपर कई केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है.

वरुण-मेनका का नाम नहीं!

इस लिस्ट में बीजेपी के कई दिग्गजों का नाम भी शामिल नहीं है. जैसे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. साथ ही सुल्तानपुर से मौजूदा सांसद वरुण गांधी और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का नाम भी लिस्ट में नहीं हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही खबर थी कि मेनका इस बार अपना संसदीय क्षेत्र बदलना चाहती हैं और पीलीभीत से वरुण गांधी को चुनाव लड़वाना चाहती हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker