Flash Newsउत्तर प्रदेशलखनऊसमाचार
लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारकों में मुलायम का नाम सबसे ऊपर

लखनऊ
लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी की लिस्ट में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह का नाम नहीं था लेकिन अब सपा ने फिर से एक लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम का नाम सबसे ऊपर रखा गया है. सपा की ओर से पहले चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई थी जिससे पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का नाम नदारद था.
नई लिस्ट में मुलायम सिंह के अलावा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, आजम खान, डिंपल यादव, किरणमय नंदा, रामगोविंद चौधरी समेत हाथरस, अलीगढ़, कासगंज के क्षेत्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं. सपा ने अब पहले चरण के लिए जारी की गई लिस्ट में भी मुलायम का नाम अपडेट किया है और दूसरे चरण के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मुलायम के नाम को सबसे ऊपर रखा गया है.
मोदी लहर में भी जीते थे मुलायम सिंह यादव
ऐसे में इस बार इस सीट पर एसपी और बीएसपी के साथ होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। एसपी की तरफ से अखिलेश यादव के उतरने से यहां लड़ाई मजबूत होनी तय है। ऐसा इसलिए कि 2014 में मोदी लहर के बावजूद अखिलेश के पिता मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से जीत दर्ज कर समाजवादियों के इस गढ़ पर अपनी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।



