Flash Newsउत्तर प्रदेशदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
लोकसभा चुनाव 2019: भाजपा ने घोषित की पहली लिस्ट,आडवाणी का टिकट कटा

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी हो गई। 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई। लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बुधवार को तीसरी बार बैठक हुई। बैठक में शुरुआती कुछ चरणों के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे। गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने बिहार में सभी 17 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं जिनका ऐलान गठबंधन के साथ ही होगा।
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) से डॉ. महेश शर्मा, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान, गजियाबाद से वी के सिंह, बागपत से सत्यपाल सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी को टिकट दिया गया है. उन्नाव से साक्षी महाराज को टिकट दिया गया है. केन्द्रीय मंत्री कृष्णा राज की जगह अरुण सागर को शाहजहांपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाया गया. छत्तीसगढ़ से पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किये गए हैं जिसमें बस्तर से बैदूराम कश्यप शामिल हैं. अरूणाचल ईस्ट से किरण रिजिजू को टिकट दिया गया है. धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी को टिकट दिया गया है. तिरूवनंतपुरम से के राजशेखरन को टिकट दिया गया है. उधमपुर से जितेन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है. केंद्रपाड़ा से बैजयंत पांडा को टिकट दिया गया है. कन्याकुमारी से पी राधाकृष्णन को टिकट दिया गया है.
इस लिस्ट में यूपी के 28 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, लेकिन बिहार के उम्मीदवारों की घोषणा बाद में की जाएगी. यूपी के 28, महाराष्ट्र के 16, असम के आठ, अरुणाचल प्रदेश के दो, छत्तीसगढ़ के छह, अंडमान निकोबार द्वीप और दादर नगर हवेली के एक-एक, जम्मू कश्मीर के पांच, कर्नाटक के 21, केरल के 13, लक्षद्वीप के एक, मणिपुर के एक, मिजोरम के दो, ओडिशा के दस, राजस्थान के 16, सिक्किम के एक, तमिलनाडु के पांच, तेलंगाना के दस, त्रिपुरा के दो, उत्तराखंड के पांच, आंध्र प्रदेश के 2 और पश्चिम बंगाल के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है.
नड्डा ने बताया कि भाजपा ने बिहार से पार्टी के सभी 17 उम्मीदवारों के नामों को भी अंतिम रूप दे दिया है और सूची राज्य इकाई को भेज दी गई है जिसकी घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ की जायेगी. सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 19 मई तक चलेंगे. मतगणना 23 मई को होगी. देशभर में लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को होंगे.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें..
उत्तर प्रदेश
वाराणसी से नरेंद्र मोदी
लखनऊ- राजनाथ सिंह
गौतमबुद्धनगर- महेश शर्मा
गाज़ियाबाद- वीके सिंह
अमेठी- स्मृति इरानी
सहारनपुर- राघव लखनपाल
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
बिजनौर- कंवर भारतेंदु सिंह
मुरादाबाद- कंवर सर्वेश कुमार
संभल- परमेश्वर लाल सैनी
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
बागपत- सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
फतेहपुर सिकरी- राजकुमार चहर
एटा- राजवीर सिंह
बदायूं- संघमित्रा मौर्य
अनुला- धर्मेंद्र कुमार
बरेली- संतोष गंगवार
शाहजहांपुर- अरुण सागर
खीरी- अजय कुमार मिश्र
सीतापुर- राजेश वर्मा
हरदोई- जय प्रकाश रावत
मिसरिख- अशोक रावत
उन्नाव- साक्षी महाराज
मोहनलाल गंज- कौशल किशोर



