Flash Newsउत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
अयोध्या मसले को लेकर मुस्लिम पक्षकारों के बीच लखनऊ में होगी अहम बैठक.
लखनऊ:
अयोध्या मसले को लेकर मुस्लिम पक्षकारों के बीच लखनऊ में मंगलवार को अहम बैठक होगी. यह बैठक बाबरी एक्शन कमेटी के जफरयाब जिलानी की मौजूदगी में शहर के इस्लामिया कॉलेज में होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब, इकबाल अंसारी और मोहम्मद उमर अयोध्या से लखनऊ पहुंच गए हैं. इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अयोध्या विवाद को हल करने के प्रयासों का स्वागत किया है.
गौरतलब है कि अयोध्या विवाद का केस इस समय देश की सर्वोच्य न्यायालय में विचाराधीन है. कोर्ट ने इस विवाद को हल करने के लिए आपसी बातचीत की पहल शुरू की है. जिसके तहत कोर्ट ने एक मध्यस्थ पैनल का गठन किया है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट की सुलह की मुहिम का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि वह इसका सम्मान करते हैं. अयोध्या विवाद के सभी पक्षकार चाहते हैं कि मसला हल हो. हालांकि कोर्ट के पैनल में शामिल श्री श्री रविशंकर का अयोध्या के संतों के साथ-साथ इकबाल ने भी विरोध किया है. उन्होंने कोर्ट से पैनल में और लोगों को शामिल करने की मांग की है. इकबाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट ने जो भी किया, वह सब ठीक है लेकिन श्री श्री रविशंकर का वे विरोध करते हैं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता के लिए पैनल गठित करने के आदेश दिए थे. इस मध्यस्थ पैनल में तीन सदस्यों को शामिल किया गया है. मध्यस्थता बोर्ड के सदस्यों में श्रीश्री रविशंकर के साथ ही श्रीराम पंचू को भी शामिल किया गया है. मध्यस्थता बोर्ड के अध्यक्ष एमएफ कलिफुल्लाह होंगे.