Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
अयोध्या:सुप्रीम कोर्ट ने तय किए 3 मध्यस्थों के नाम,श्रीश्री रविशंकर को भी शामिल किया गया

नई दिल्र्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में मध्यस्थता के आदेश दे दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए पैनल गठित करने के आदेश दिए हैं. मध्यस्थों में तीन सदस्य शामिल होंगे. मध्यस्थता बोर्ड के सदस्य में श्रीश्री रविशंकर को भी शामिल किया गया है. अगले हफ्ते फैजाबाद में मध्यस्थता की जाएगी. मध्यस्थता बोर्ड में तीसरे सदस्य के तौर पर श्रीराम पंचू को रखा गया है. मध्यस्थता बोर्ड के अध्यक्ष कलिफुल्लाह होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले चार हफ्तों के अंदर मध्यस्थता का काम शुरू कर दिया जाए और अगले आठ हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंप दी जाए. आइये जानते हैं कौन हैं मध्यस्थता बोर्ड के सदस्य श्री श्री रविशंकर –
श्री श्री रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक हैं.
# यह संस्था लोगों को जीने और खुश रहने की कला सिखाती है.
# श्री श्री रविशंकर के देश में लाखों प्रशंसक हैं.
# कुल 151 देशों में श्री श्री की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की ब्रांच हैं.
# इसके अलावा श्री श्री की फार्मेसी और स्वास्थ्य केंद्र भी हैं.
# अख़बार राजस्थान पत्रिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री श्री की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये है
# नवंबर 2017 में उन्होंने योगगुरू बाबा रामदेव की तरह ही ‘श्री श्री तत्वा’ ब्रांड नाम से रिटेल बाजार में उतरने की बात कही थी. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बातचीत में ऐसे अगले दो सालों में 1000 फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने की बात कही थी.
# उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे उत्पाद ददेशभर में फैले श्री श्री के समर्थकों के बीच पहले से ही मौजूद हैं.
# श्री श्री ने पहले भी इस मामले में मध्यस्थता के लिए अपनी रुचि जाहिर की थी और कुछ बैठकों के जरिए इसका प्रयास भी किया था.



