Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
BJP सांसद और विधायक के बीच चले जूते.
प्रदेश अध्यक्ष पांडेय बोले- कङी कार्यवाही होगी..

लखनऊ:
संत कबीर नगर जिले में निगरानी सतर्कता कमेटी की बैठक में योगी सरकार के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन के सामने मेहदावल विधायक और स्थानीय सांसद शरद त्रिपाठी आपस में भिड़ गए. सांसद शरद त्रिपाठी ने मेहदावल विधायक राकेश सिंह बघेल को सभागार में जूतों से जमकर पीटा. जिस समय यह वाकया हुआ, मौके पर प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहे. यह मामला कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट सभागार का है.
सांसद शरद त्रिपाठी ने श्रेय लेने के चक्कर में अपनी ही पार्टी के विधायक को जूता निकालकर मारा. शिलापट पर नाम न होने पर नाराज़ सांसद ने विधायक को बलभर पीटा. विधायक समर्थकों ने कलेक्टर दफ्तर को घेर लिया है और विधायक के समर्थकों का कहना है कि वे बदला लेकर रहेंगे. विधायक समर्थकों ने सांसद शरद त्रिपाठी को कलेक्टर के कमरे में बंद कर दिया है. आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दोनों पक्ष में भारी तनाव है.
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी. जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन मौजूद थे.

संत कबीर नगर में बीजेपी के सांसद और विधायक के बीच हुई जूतमपैजार के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. महेंद्र नाथ पांडेय ने घटना को संज्ञान में लेते हुए कहा कि यह एक निंदनीय व्यवहार है और दोनों नेताओं को लखनऊ तलब किया गया है. इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी. पार्टी सूत्रों की कहना है कि प्रदेश बीजेपी आलाकमान इस घटना को हल्के में लेने के मूड में नहीं है. बीजेपी द्वारा इस मामले पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
वहीं, इस घटना के बाद बीजेपी विधायक राकेश सिंह बघेल और उनके समर्थक सांसद शरद त्रिपाठी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए डीएम ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी ने बुधवार को जिला कार्ययोजना की बैठक में अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह बघेल की जूतों से पिटाई कर दी थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर हाथापाई और जूतमपैजार हुई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.



