Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़स्पोर्ट्स

भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से दी करारी शिकस्त.

नागपुर:
कप्तान विराट कोहली (116) के शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मेजबान टीम 250 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 242 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत की यह वनडे में ओवरऑल 500वीं जीत रही।

251 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मारकस स्टॉयनिस ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 48 रन का योगदान दिया। वहीं, उस्मान ख्वाजा ने 38 और कप्तान आरोन फिंच ने 37 रन बनाए।

स्टोइनिस के अलावा पीटर हैंड्सकोंब (48), उस्मान ख्वाजा (38), एरोन फिंच (37), पैट कमिंस (0), नाथन कुल्टर नाइल (4), एलेक्स कैरी (22) ग्लेन मैक्सवेल (4), शॉन मार्श (16) और एडम जाम्पा ने 2 रन बनाए। इसके अलावा नाथन ल्योन 6 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह और विजय शंकर ने दो-दो विकेट झटके। वहीं, रवींद्र जडेजा और केदार जाधव को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले भारतीय टीम 48.2 ओवर में 250 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए विराट कोहली (116) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (21), अंबाती रायडू (18), विजय शंकर (46), केदार जाधव (11), महेंद्र सिंह धोनी (0), रवींद्र जडेजा (21), जसप्रीत बुमराह (0) और कुलदीप यादव ने 3 रन का योगदान दिया। वहीं मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 9 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए। कमिंस के अलावा एडम जाम्पा ने 2 ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, और नाथन ल्योन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

(आखिरी ओवर, 11 रनों की जरूरत, गेंदबाज-विजय शंकर)

पहली गेंद – स्टोइनिस एलबीडबल्यू आउट, स्टोइनिस ने लिया DRS,थर्ड अंपायर ने भारत के पक्ष में दिया फैसला। अब भारत को जीते के लिए 1 विकेट की दरकार। ऑस्ट्रेलिया को पांच गेंदों में 11 रन चाहिए।

दूसरी गेंद- एडम जाम्पा ने प्वाइंट की दिशा में शॉट खेल, रोहित शर्मा की मिस फील्डिंग, दौड़कर दो रन लिए।

तीसरी गेंद- एडम जाम्पा बोल्ड हुए, भारत ने जीता मैच।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker