Flash Newsदिल्ली /एनसीआरब्रेकिंग न्यूज़समाचार
वायुसेना प्रमुख धनोआ ने पहली बार एयरस्ट्राइक को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया।

नई दिल्ली,
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पहली बार एयरस्ट्राइक को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमले में कितने लोग मारे गए ये गिनना एयरफोर्स का काम नहीं है, ये सरकार का काम है और इसका आंकड़ा सरकार ही देगी। धनोआ ने कहा कि हम ये देखते हैं कि जो टारगेट हमें दिया गया वो हिट हुआ या नहीं। विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर धनोआ ने कहा कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बाद ही वे विमान उड़ा पाएंगे।
इस दौरान पाकिस्तान के किसे नुकसान न होने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने बता दिया कि निशाना क्या था। अगर हम (एयरफोर्स) एक लक्ष्य को निशाना बनाने की योजना बनाते हैं तो उसे पूरा भी करते हैं। वरना वे (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान) जवाब क्यों देंगे, अगर एयरफोर्स ने जंगलों में बम गिराए होते तो पाक ने जवाब नहीं दिया होता।’
धनोआ ने आगे कहा, ‘हमले से कितना नुकसान हुआ वायुसेना इस बात आकलन करने की स्थिति में नहीं है। इस मामले पर सरकार सफाई देगी। वायुसेना हमले में हुए जानी नुकसान की गिनती नहीं करती, हम ये तय करते हैं कि लक्ष्य पर निशाना लगा या नहीं।’
पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर पड़ोसी मुल्क और कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना ने सोमवार को साफ किया कि बम लक्ष्य पर गिराए गए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना प्रमुख बी. एस. धनोआ ने साफ किया कि एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी F-16 विमानों को खदेड़ने के लिए मिग-21 बाइसन का इस्तेमाल क्यों किया गया, इसकी वजह भी बताई।
विंग कमांडर अभिनंदन के दोबारा विमान उड़ाने पर
विंग कमांडर अभिनंदन कब दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकेंगे, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है। वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘उनका फिर से फाइटर प्लेन चलाना उनकी मेडिकल फिटनेस पर निर्भर करता है…एक बार जब मेडिकल फिटनेस मिल जाएगी…वह विमान उड़ा सकेंगे।’



