
लखनऊ- उर्दू शायरी के जरिए निस्वानी जज़्बात की अक्कासी का एक मकबूल नाम हिना रिज़वी का है । लखनऊ के अदबी हल्कों खास कर शायरी की महफिलों में हिना रिजवी एक जाना पहचाना नाम बन चुका है । हिना रिज़वी का अंदाज-ए-बयान और लब व लेहजा ऐसा है कि उन्हें देखने और सुनने के बाद परवीन शाकिर की याद ताज़ा हो जाती है



