Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
कश्मीर में क्रैश हुआ MI-17 हेलीकॉप्टर में यूपी के 2 वीर हुये शहीद.
मुख्यमंत्री योगी ने शहीद हुए यूपी के दो वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए यूपी के दो वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कश्मीर के बड़गाम क्षेत्र में आज सुबह क्रैश हुए भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर में यूपी ने अपने दो वीर सपूतों को खो दिया है। कानपुर के रहने वाले शहीद दीपक पाण्डेय और मथुरा के रहने वाले शहीद पंकज सिंह ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दोनों वीरों के इस सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन वीर सपूतों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा प्रदेश व पूरा देश भारत माता के वीर सपूतों के साथ खड़ा है।
शहीद कारपोरल दीपक पांडेय के घर मचा कोहराम
बुधवार दोपहर करीब एक बजे रामप्रकाश पांडेय के पास श्रीनगर एयरबेस से एक फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि एमआइ-17 चॉपर क्रैश हो गया है, जिसमें उनके बेटे दीपक भी सवार थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। इकलौते बेटे के निधन की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दीपक पांच साल पहले ही भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने थे। इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। शहादत की खबर मिलते ही शहीद दीपक पांडेय के घर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई।
योगी ने शहीद के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की अपील की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की अपील की है। इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष स्थापित किया है। इस कोष में लोग सीधे बैंक खाते में मदद दे सकते हैं।



