Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को पांचवें दिन भी गुर्जर पटरियों और सड़कों पर जमे रहे.

जयपुर,
आरक्षण की मांग को लेकर मंगलवार को पांचवें दिन भी गुर्जर प्रदेश में पटरियों और सड़कों पर जमे रहे। दूसरी ओर, राज्य सरकार आंदोलन के हल के लिए मंगलवार को दिनभर बैठकें करती रही। इस बीच, माना जा रहा है कि गुर्जर आरक्षण को लेकर सरकार बुधवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान कर सकती है। इस दिन 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण के साथ 5 प्रतिशत गुर्जर आरक्षण देने का संकल्प पत्र पारित किया जा सकता है। इस मसौदे को लेकर आईएएस नीरज के. पवन ने सवाईमाधोपुर में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से मिले। इस पर देर रात तक मंथन किया गया।

रोडवेज को दो दिन में 40 लाख का नुकसान
आंदोलन के कारण दो दिन से चार मार्गों पर रोडवेज की 240 से अधिक बसों का संचालन नहीं हो रहा। इससे करीब 40 लाख रु. का नुकसान हुआ है। बसों का संचालन 60 हजार किमी कम हो गया है। 4 लाख से अधिक लाेग प्रभावित हुए हैं। कोटपूतली से नीमकाथाना, हिंडौन से करौली, सवाईमाधोपुर से धौलपुर व दौसा से आगरा मार्ग पर बसें बंद हैं।

पर्यटन पर बुरा असर
गुर्जर आंदोलन के साइड इफेक्ट टूरिज्म पर दिखने लगे हैं। रणथंभौर नेशनल पार्क पहुंचने के रेल और सड़क मार्ग बाधित होने से टूरिज्म तेजी से गिरा है। दो दिन पहले तक जहां 20-30 फीसदी टूरिस्ट कम हो रहे थे, वहीं मंगलवार को टूरिस्ट की संख्या में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है। होटलों में बुकिंग रद्द हो रही है तो जिस टाइगर सफारी के लिए टूरिस्ट का जाम रहता था, वह भी कम हो गई है। संबंधित अफसर और गाइड के मुताबिक एक शिफ्ट में औसतन जहां 800 और अधिकतम 1500 के आसपास टूरिस्ट रहते हैं, वो गिरकर 500 के आसपास रह गए हैं। यह गिरावट जारी है।

आज से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने गुर्जर आंदोलन के चलते बुधवार से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। 13, 14, 15, 16 फरवरी की होने वाली सभी विषयों की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। बुधवार से बीए नॉन कॉलेज की परीक्षाएं शुरू होनी थी। जिसमें 1.40 लाख छात्र- छात्राएं शामिल थे। फिलहाल यूनिवर्सिटी ने अभी आगे की तिथियां घोषित नहीं की है। 18 से होने वाली सभी परीक्षाएं यथावत रहेगी। ये पेपर हुए हैं स्थगित 13 फरवरी से होने वाले बीए नॉन कॉलेज के तीनों सालों के पेपर स्थगित हुए हैं। इनमें प्रथम वर्ष के इंग्लिश, सोशयोलॉजी-1, हिस्ट्री- 1, द्वितीय वर्ष का हिस्ट्री- 1 और तृतीय वर्ष के पॉलिटिकल साइंस- 1 व ज्योग्राफी- 1 के पेपर होने थे। अब इनकी अगली तिथि घोषित होगी।

उत्तरप्रदेश-मध्यप्रदेश से अतरिक्त सुरक्षा बल मंगाया
प्रशासन ने भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा और टोंक में सुरक्षा बढ़ा दी है। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से अतिरिक्त सुरक्षा बल मंगवाया गया है। आठ जिलों में राजस्थान सशस्त्र बल की 17 कंपनियों की तैनात की गईं। रेलवे स्टेशन और ट्रैक की भी सुरक्षा की जा रही है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker