Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
उ0प्र0 विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा: मुख्यमंत्री
विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री का सम्बोधन.

लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास के नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, देश के अंदर आज संभावनाओं को हकीकत में बदल रहा है। विगत 22 महीनों के दौरान प्रदेश ने फिर से अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री विधान सभा में राज्यपाल जी के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय निर्माण, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थापना में उत्तर प्रदेश ने पहला स्थान प्राप्त किया है। सौभाग्य योजना में पूरे देश में कुल पौने तीन करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं, उनमंे से लगभग एक करोड़ कनेक्शन अकेले उत्तर प्रदेश ने देकर पहला स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं, गन्ना तथा दुग्ध उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कौशल विकास की नीति को लागू करने वाला और कौशल विकास के माध्यम से सबसे अधिक रोजगार और प्लेसमेंट देने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश बना है। कृषि निवेश में अनुदान के भुगतान में डी0बी0टी0 के माध्यम से देश के अंदर पहला राज्य उत्तर प्रदेश है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में 12 राष्ट्रीय पुरस्कार उत्तर प्रदेश ने हासिल किये। उत्तर प्रदेश को तिलहन की सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता और उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। ई-टेण्डरिंग में सर्वोत्तम परफारमेंस के लिए भी बेस्ट परफारमेंस अवार्ड उत्तर प्रदेश को ही प्राप्त हुआ है। स्टार्टअप रेंकिंग में उत्तर प्रदेश ने जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए भी उत्तर प्रदेश को सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्किल डेवलपमेण्ट में प्रदेश सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। उत्तर प्रदेश में पहली बार 21 से 23 जनवरी, 2019 तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन प्रदेश की राजधानी के बाहर प्राचीन, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। वर्ष 2003 में श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार के समय जब यह आयोजन प्रारम्भ हुआ था तब प्रवासी भारतीय दिवस सिर्फ एक दिन का होता था।
वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जी ने इसे दो दिवसीय बनाया और उत्तर प्रदेश में आने के बाद प्रवासी भारतीय दिवस तीन दिवसीय हो गया। यह अब तक का सबसे सफलतम, सबसे भव्य आयोजन था जिसमें 7 हजार से अधिक अप्रवासी भारतीयों ने भाग लिया। प्रवासी भारतीय दिवस उत्तर प्रदेश के लिए एक उपलब्धि है क्योंकि उत्तर प्रदेश एक पार्टनर के रूप में इस कार्यक्रम के साथ जुड़ा हुआ था। 3 हजार से अधिक अप्रवासी भारतीय, कुम्भ दर्शन के लिए प्रयागराज आये।
प्रयागराज कुम्भ 15 जनवरी, 2019 से प्रारम्भ हुआ है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से यूनेस्को ने इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता दी। प्रयागराज कुम्भ की भव्यता एवं दिव्यता को दुनिया सराह रही है कुम्भ में बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में 450 सौ वर्षों के बाद अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन करने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त हो रहा है। आजादी के बाद किसी भी कुंभ में जल की अविरलता और निर्मलता इस रूप में नहीं थी जितना इस बार के कुंभ में है।
वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से कुंभ में गंगाजी को अविरल और निर्मल बनाने का काम किया गया है। पिछले कुंभ में, जो महाकुंभ था, उसमें छः स्नान हुए थे और 12 करोड़ लोग आए थे। अब तक कुम्भ में सम्पन्न चार स्नान में साढ़े सोलह करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है। यह समागम इस बात को साबित करता है कि भारत की सनातन परम्परा कितनी अनुशासित है, कितनी संस्कारित है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में गोमती रिवर फ्रंट में 347 करोड़ रूपये का कुल डी0पी0आर0 था जिसमें 1437 करोड़ रूपये खर्च हो गये और तब भी कार्य अधूरा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में बिना जमीन के जो बिड्स निकाली गयी वह 15 हजार 2 सौ करोड़ रूपये की थी। हमारी सरकार 11 हजार 8 सौ करोड़ रूपये में उससे चौड़ा, उससे अच्छा एक्सप्रेस-वे बना रही है।
प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा की गारण्टी, यह सरकार का दायित्व है, सरकार इस दायित्व का निर्वहन करेगी। कैराना और कांधला के बीच में पी0ए0सी0 की एक कम्पनी स्थापित की जाएगी। हमारी सरकार हर व्यक्ति को स्वावलम्बन की ओर अग्रसर कर रही है। इसके लिए अनेक योजनायें संचालित की गई है। वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडेक्ट योजना देश की एक अभिनव योजना है। आज तमाम देश, तमाम प्रदेश इसको एडाॅप्ट कर रहे हैं। परंपरागत उद्यमी आज उससे प्रेरित हो रहा है। 78,000 से अधिक लोगों को मुद्रा योजना के अन्तर्गत सीधे बैंकों से लोन उपलब्ध कराया है और 4 लाख से अन्य उद्यमी इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हुए हैं।
हमारी सरकार द्वारा आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के 5 महीने के अन्दर ही 62 हजार करोड़ रुपये का निवेश आया। आने वाले दिनों मंे फिर 62 हजार करोड़ रुपये का और निवेश होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकास की सम्भावनाएं बढ़ी हैं। सरकार ने विकास कार्याें को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है। सरकार डिफेंस काॅरीडोर, बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे तथा मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे आदि कार्याें को पूरी प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित करेगी। बाण सागर सिंचाई परियोजना को संचालित करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार ने एक साथ, एकमुश्त पैसा दिया है। आज मिर्जापुर जनपद की डेढ़ लाख हेक्टेयर भूमि इससे सिंचित हो रही है और प्रयागराज की भी 02 हजार हेक्टेयर भूमि को बाणसागर परियोजना से जल मिल रहा है। राज्य सरकार सरयू नहर परियोजना, मध्य गंगा परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना के लिये एक साथ पैसा देने का काम कर रही है। दिसम्बर, 2019 तक उत्तर प्रदेश में 20 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि हम सिंचाई के योग्य बनायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च, 2017 के पहले बिजली का असमान वितरण किया जाता था। वर्तमान राज्य सरकार ने विद्युत वितरण की व्यवस्था सभी जनपदों के लिए समान रूप से लागू की। 24 घण्टे, 20 घण्टे और 18 घण्टे विद्युत की आपूर्ति समान रूप से प्रदेश के अन्दर हो रही है। वर्तमान सरकार ने मुसहर जाति के प्रत्येक परिवार को राशनकार्ड दिया और प्रत्येक को आवास देने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी लागू की। आजादी के पहले बसे वनटांगिया गांवों को आजादी के बाद भी मान्यता नहीं मिल पायी, उनको राजस्व ग्राम के रूप में मान्यता दी गयी है। थारू जाति तथा कोल जनजाति के साथ-साथ ऐसी तमाम जातियाॅं जिनकी कोई आवाज नहीं थी, वर्तमान सरकार इन सभी जातियों के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिनांे प्रदेश के अंदर एक दुःखद घटना घटित हुई है। जनपद कुशीनगर व सहारनपुर शराब काण्ड से मौतें हुई हैं, उस घटना को बहुत ही गम्भीरता से लिया है। हमारी पूरी संवेदना उन पीड़ित परिवारों के प्रति है। पीड़ित परिवारों को दो-दो लाख रुपये की सहायता, जिनका उपचार चल रहा है उनको 50-50 हजार रुपये की सहायता हमने पहले ही घोषित की है। घटना दुःखद है, लेकिन हम इसकी तह में जायेंगे। लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे ऐसे तत्वों के खिलाफ प्रदेश सरकार बहुत सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी। हमारी सरकार ने इस प्रकार का प्रावधान किया है कि ऐसे मिलावट खोरों को फांसी की सजा मिले और हम आगे भी कार्रवाई करेंगे।



