Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

गुर्जरों का आरक्षण आंदोलन जाारी,पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी..

देश में तीन दिन से चल रहा गुर्जर आरक्षण आंदोलन रविवार को उग्र हो गया. धौलपुर में दिल्ली-मुबंई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-3 को जाम करने के दौरान आंदोलनकारियों और पुलिसकर्मियों में झड़प हो गई. इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर दी. इससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. भीड़ ने तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जबकि, पथराव में 4 पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं. उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मौके पर तनाव के हालात बने हुए हैं.
गौरतलब है कि बैंसला की अगुआई में गुर्जरों ने शुक्रवार को सवाईमाधोपुर के मलारना और नीमोदा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक जाम कर दिया था। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई और राजस्थान के अलावा दूसरे राज्यों में भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह और वरिष्ठ आइएएस अधिकारी नीरज के. पवन वार्ता का न्योता लेकर शनिवार शाम धरनास्थल पहुंचे। विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि गुर्जर समाज का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जयपुर या ट्रैक के आसपास ही बातचीत के लिए आ जाए। इसके जवाब में बैंसला ने साफ कहा कि उनका कोई प्रतिनिधिमंडल कहीं नहीं जाएगा। जब केंद्र सरकार सात दिन में आर्थिक पिछड़ों को दस प्रतिशत आरक्षण दे सकती है तो हमें 14 साल से क्यों परेशान किया जा रहा है। सरकार से यहीं बात होगी। इसके बाद विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि इस मसले पर वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे। सरकार मामले में कानूनी राय भी ले रही है। हम अपना प्रस्ताव लेकर यहां आ जाएंगे।

भाजपा ने कहा-जल्द हल निकाले सरकार
इस बीच राजस्थान भाजपा ने कहा है कि सरकार मामले का जल्द हल निकाले, क्योंकि आंदोलन से जनता को परेशानी हो रही है। भाजपा सरकार में मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने गुर्जर आरक्षण के लिए काफी गंभीर प्रयास किए थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया।

पटरियों पर गुजारी रात, महिलाएं भी डटीं
आरक्षण की मांग को लेकर सवाईमाधोपुर के मलारना और नीमोदा स्टेशन के बीच ट्रैक पर बैठे गुर्जरों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। गुर्जरों ने रात पटरियों पर ही गुजारी और दिनभर ट्रैक रोके बैठे रहे। इस बार ट्रैक पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं। आंदोलन का असर प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी नजर आया। दौसा के सिकंदरा और जयपुर के कोटपूतली में भी गुर्जर महापंचायतें हुई।

ट्रेन यातायात प्रभावित, यात्री परेशान
आंदोलन के कारण दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक की 22 गाडि़यां प्रभावित हुई हैं। पांच एक्सप्रेस ट्रेनें कोटा नहीं आई। निजामुद्दीन-इंदौर, इंदौर-नई दिल्ली, देहरादून एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें रद कर दी गई। पटना-अहमदाबाद ट्रेन का मार्ग बदला गया है। इसके साथ जयपुर-बयाना पैसेंजर को आंशिक रद कर दिया गया। हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर ट्रेन को मार्ग बदलकर भरतपुर, बांदीकुई, अजमेर, चित्तौड़गढ़ रूट से निकाला गया। फिरोजपुर कैंट-मुंबई ट्रेन का मार्ग बदला गया। अहमदाबाद-श्री वैष्णो देवी कटरा ट्रेन का मार्ग भी बदला गया है।
रोडवेज बसों का संचालन रुका

आंदोलन को देखते हुए हिंडौन-करौली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया गया। यहां गुडला गांव में गुर्जरों द्वारा जाम लगाने से रोडवेज बसें रोकी गई। करौली-हिंडौन मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। इससे करौली होकर जाने वाली भरतपुर, अलवर, जयपुर, मथुरा और उदयपुर की बसों का रोडवेज ने संचालन बंद कर दिया। अब 11 फरवरी से जयपुर-आगरा हाईवे भी रोकने की चेतावनी दे दी गई है। सिकंदरा में गुर्जर महापंचायत में यह फैसला किया गया।
दूध की आपूर्ति रोकी, परीक्षाएं स्थगित

गुर्जर समुदाय ने डेयरी में भेजे जाने वाले दूध की सप्लाई को बंद कर दी। यह दूध अब आंदोलन स्थल तक लेकर आया जा रहा है। उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कृषि और आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के लिए रविवार को आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया।

रेल की पटरी पर बैठने से कुछ नहीं होगा। कर्नल बैंसला को अपने लोगों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलना चाहिए- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker