Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचारस्पोर्ट्स
India vs NewZealand 3rd T20: न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज.

टीम इंडिया ने कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज गंवा दी है. भारत ने तीसरा टी20 4 रन से गंवाया. भारत को 213 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 208 रन बनाए. भारत के लिए विजय शंकर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. कार्तिक ने नाबाद 33 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन भारत ने ये मैच गंवा दिया और उसका न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.
ऐसे हारी टीम इंडिया
जवाब में टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में एक विकेट गंवा दिया. सैंटनर की गेंद पर धवन 5 रन पर आउट हो गए. विजय शंकर और रोहित शर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ने भारत के स्कोर 5.2 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया. पावर प्ले में भारत ने 57 रन बनाए. विजय शंकर 28 गेंंदों में 43 रनों पर आउट हुए. रिषभ पंत ने 6 गेंदों में 3 छक्के लगा दिए हैं.हालांकि वो फुलटॉस गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. हार्दिक पांड्या ने आते ही हिटिंग शुरू कर दी है लेकिन रोहित शर्मा 38 रन बनाकर गलत समय पर आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 21 रनों पर पैवेलियन लौट गए. धोनी भी महज 2 रन पर निपट गए. इसके बाद कार्तिक और क्रुणाल पांड्या ने अच्छी हिटिंग की. दोनों ने मिलकर 6 छक्के लगाए. भारत को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज मिलकर 11 रन ही बना पाए.
इससे पहले कीवी टीम के लिए कॉलिन मुनरो ने 40 गेंदों में 76 रन बनाए. विलियमसन 27 पर आउट हुए, वहीं विकेटकीपर सेफर्ट ने 43 रन बनाए. ग्रान्डहोम ने भी 30 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए हैं. पांड्या भाइयों ने मिलकर 98 रन दिए. भुवनेश्वर कुमार ने 37, खलील अहमद ने 47 रन दे डाले



