Flash Newsअन्य प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
चंद्रबाबू नायडू पर पीएम का निजी हमला,नायडू की कटु आलोचना की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू की कटु आलोचना करते हुए कहा कि टीडीपी प्रमुख राज्य के विकास के वादों से यू-टर्न लेकर सिर्फ एनडीए सरकार की योजनाओं की नकल का प्रयास कर रहे हैं। उन्होनें यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने विशेष दर्जा के मुकाबले आंध्र प्रदेश को बहुत ज्यादा दिया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस पैकेज को माना और स्वीकार भी किया लेकिन धन का समुचित प्रयोग करने में विफल रहने और राज्य का विकास नहीं कर पाने पर उन्होंने यू-टर्न ले लिया।
उन्होंने कहा कि हां, नायडू उनसे वरिष्ठ हैं, लेकिन सिर्फ चुनाव हारने, पाला बदलने और अपने ससुर (एनटी रामा राव) को धोखा देने में। उन्होंने कहा कि वह मुझे याद दिलाते रहते हैं कि वह वरिष्ठ हैं। इसमें कोई दो-राय नहीं है। चूंकि आप वरिष्ठ हैं, मैंने कभी आपका अपमान नहीं किया। आप पाले बदलने में वरिष्ठ हैं। अपने ही ससुर की पीठ में छुरा भोंकने वाला वरिष्ठ। एक वरिष्ठ चुनाव-दर-चुनाव हार रहा है, जबकि मैं नहीं। यहां तक कि नायडू आज जिसे गालियां दे रहे हैं, कल उसी को गले लगाने में भी वरिष्ठ हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि चूंकि केंद्र ने आंध्र प्रदेश को दिए गए धन के एक-एक पैसे का हिसाब मांगा है, इसलिए नायडू उनके खिलाफ हैं। नायडू ने एनटीआर के पद-चिह्नों पर चलने का वादा किया है, क्या वह चल सके हैं? कांग्रेस के शासनकाल में, दिल्ली का अहम हमेशा राज्यों का अपमान करता था। इसलिए एनटीआर ने आंध्र प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने का फैसला लिया था और टीडीपी का गठन किया।
प्रदूषण रहित न्यू इंडिया बनाना हमारा लक्ष्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चौकीदार ने उनकी नींद खराब कर दी है, आंध्र प्रदेश को दिए हर पैसे का हिसाब चाहता है। प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरावती के पुन:विकास का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अब अपने विकास में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नायडू गरीबों के लिए नई योजनाएं शुरू करने के स्थान पर एनडीए सरकार की योजनाओं को अपना बताते रहे हैं। राज्य की प्रगति के लिए केंद्र सरकार ने अनंतपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय, विशाखापत्तनम में आईआईएम और मंगलगिरी में एम्स बनाने का फैसला किया।
देश को स्वच्छ ऊर्जा मुहैया कराने के संबंध में मोदी ने कहा कि 60 साल में जहां सिर्फ 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिये गए थे तो वहीं एनडीए सरकार ने सिर्फ चार साल में 13 करोड़ कनेक्शन दिए हैं।
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि अमरावती के पुन:विकास का वादा करने वाले मुख्यमंत्री अब अपने विकास में जुटे हुए हैं। राज्य में टीडीपी के प्रदर्शन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में काले टीके का इस्तेमाल बुरी नजर से बचाने के लिए होता है। काले बलून भी मेरे लिए यही काम करेंगे। बता दें कि एयरपोर्ट पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन पर काले बलून उड़ाए थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आंध्र में बाप-बेटे की सरकार चल रही है। आने वाले चुनाव में भ्रष्ट ताकतों की हार होगी।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने दो पेट्रोलियम और गैस परियोजनाएं देश को समर्पित कीं।



