Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में एनेक्सी भवन का लोकार्पण किया
उ0प्र0 में विकास की अपार संभावनाएं: मुख्यमंत्री

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में 1532.38 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित एनेक्सी भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का निर्माण कार्य 20 दिसम्बर, 2017 से प्रारम्भ हुआ था।
जनपद के सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित एनेक्सी भवन के भूतल का कवर्ड एरिया 1802.62 वर्ग मीटर एवं प्रथम तल का कवर्ड एरिया 1451.02 वर्ग मीटर है। भूतल पर लगभग 225 व्यक्तियों हेतु कान्फ्रेंस हाल, एक वी0वी0आई0पी0 तथा 2 आफिसर्स सुइट, डायनिंग हाल, किचन, एक लिफ्ट स्पेस, वेटिंग हाॅल और प्रथम तल पर 3 वी0आई0पी0 एवं 10 आॅफिसर सुइट स्थापित हैं।
मुख्यमंत्री ने 45 हजार वर्गफीट में फैले भारतीय स्टेट बैंक के दोमंजिले भवन का भी उद्घाटन किया। दोनांे तलों पर प्रशासनिक कार्यालय के अतिरिक्त 5 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जिसके नियंत्रणाधीन गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल में स्थित कुल 275 शाखाआंे सहित 286 कार्यालय कार्यरत हैं। इसके अलावा, दूर दराज के ग्राहकों को सेवाएं देने के लिए माइक्रो ए0टी0एम0 सहित 1387 ग्राहक सेवा केन्द्र कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री ने एस0बी0आई0 भवन का भ्रमण कर अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने मुख्य प्रशासनिक भवन एस0बी0आई0 के लोकार्पण अवसर पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत सफलता में बैंक का भरपूर सहयोग रहता है और यह बैंक देश के सबसे बड़े बैंकों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर समयबद्ध ढंग से इस कार्य को पूर्ण किया गया है। यह बैंक न केवल बैंकिंग क्षेत्र में बल्कि सामाजिक प्रतिबद्धताओें में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए उनके खाते में भेजने की योजना बनाई जा रही है और 12 करोड़ किसानों को पहली किस्त का पैसा भेजा जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उ0प्र0 में विकास की अपार संभावनाएं हंै। आगामी 24 माह में पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा होगा। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु स्वच्छ पेयजल योजना लागू की जाएगी, क्योंकि अशुद्ध पेयजल बीमारियों का घर है। स्वच्छ पेयजल योजना से इंसेफलाइटिस, आर्सेनिक क्षेत्रों को भी संतृप्त किया जायेगा।



