Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार
राजस्थान: गुर्जर समुदाय ने की आरक्षण की मांग,ट्रैक पर किया प्रदर्शन.
रेल गाड़ियों का संचालन बाधित, कई रेलगाड़िया हुई रद्द.

गुर्जर समुदाय राजस्थान में एक बार फिर आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार से सवाईमाधोपुर जिले में ट्रेन की पटरियों पर बैठे हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार ने गुर्जर आरक्षण से पल्ला झाड़ते हुए केंद्र के पाले में गेंद डाल दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेताओं से बातचीत के लिए 3 मंत्रियों की कमिटी गठित की है। वहीं, बातचीत के लिए गठित कमिटी में शामिल राजस्थान सरकार के मंत्री विश्वेंंद्र सिंह ने बैंसला से शनिवार को मुलाकात की लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला।
गुर्जर नेता किरौड़ी सिंह बैंसला अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार से राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में ट्रेन की पटरियों पर बैठे हैं। एक बार फिर गुर्जर समुदाय आरक्षण की मांग लेकर प्रदर्शन करने के लिए उतरा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि गुर्जर समुदाय की मांग को पूरा करना प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) के लिए बड़ा काम नहीं होना चाहिए। बैंसला ने इस बार के आंदोलन को आर-पार की लड़ाई बताया है। वहीं, ट्रैक पर जारी प्रदर्शन के कारण कई रेल यातायात पर काफी असर पड़ा है। अब तक 14 ट्रेनें कैंसल की जा चुकी हैं और 20 रेलगाड़ियों के मार्ग बदले गए हैं।
बैंसला ने कहा, ‘हमारे पास अच्छे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हैं। हम चाहते हैं कि वे गुर्जर समुदाय की मांगें सुनें। उनके लिए आरक्षण देना कोई बहुत बड़ा काम नहीं है।’ उन्होंने शुक्रवार को कहा था, ‘राज्य सरकार (अशोक गहलोत सरकार) को अपने वादे पर खरा उतरना चाहिए। हालात बदल गए हैं, इस बार हम चूकेंगे नहीं।’
कर्नल किरोड़ी सिंह मीणा के नेतृत्व में गुर्जर समुदाय के लोग मलारना और निमोदा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी को लगातार बाधित किए हुए हैं, जिसके कारण मुंबई-दिल्ली मार्ग पर रेल गाड़ियों का संचालन बाधित है। निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सहित कई अन्य रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं। इन मार्गों पर यात्रा करने वालों को आंदोलन के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
रेलगाड़ियां रद्द होने और मार्ग बदले जाने के कारण दूसरे राज्यों के यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना-अहमदाबाद रेल मार्ग को बदल दिया गया है और जयपुर-बयाना एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर मार्ग को भी बदल दिया गया है। इसी तरह, फिरोजपुर कैंट-मुंबई रेलगाड़ी, अहमदाबाद-श्री विष्णु देवी कटरा रेलगाड़ी, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर रेलगाड़ी का मार्ग भी बदला गया है। दिल्ली से आने वाली रेलगाड़ियों को बयाना में रोक दिया गया है।



