Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार
जहरीली शराब का कहर,यूपी और उत्तराखंड में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत
अखिलेश यादव ने कसा तंज़..

देश के तीन राज्यों में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. बिहार, यूपी और उत्तराखंड में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. जिसकी वजह से हाहाकार मच गया है. यूपी सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं तो बिहार और उत्तराखंड सरकार भी कार्रवाई कर रही हैं. अभी तक कुल 37 लोग मौत नींद सो चुके हैं. मृतकों में उत्तराखंड के 13, सहारनपुर में देवबंद के 16 और कुशीनगर के 8 लोग शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के एक गांव में जहरीली शराब पीने से 3 जिलों के 45 लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम झबरेड़ा क्षेत्र में स्थित बालूपुर गांव में एक मृतक की तेरहवीं में अवैध शराब परोसी गई जिसके बाद लोगों की तबीयत खराब हो गई। उत्तराखंड के बालूपुर गांव में 16 लोगों की मौत हो गई।
वहीं सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक पांडे ने कहा, ‘अब तक मरने वालों की संख्या 18 है। 42 लोग अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।’ इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी, 2 आबकारी निरीक्षक, 2 आबकारी सिपाही और 3 पुलिस उपनिरीक्षकों और 6 सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

लखनऊ के समाजवादी पार्टी के दफ्तर में अखिलेश ने कहा, ‘शराब पीने से हो सकता है कि लोगों की जान ज्यादा जाए। इसकी वजह यह है कि लोगों को सरकार ने लालच दिया है कि गाय की सेवा अच्छी तभी होगी, जब आप शराब ज्यादा पिएंगे। लेकिन हमारे गरीब लोगों को यह नहीं पता, उन्हें पीनी कौन सी (शराब) है। सरकार को यह सब पता है और वह शराब पीने वालों को बढ़ाना चाहती है। सरकार को यह भी पता है कि कौन ऐसी शराब (जहरीली) बना रहा है।’
बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में गोशालाएं बनाने के लिए गो कल्याण उपकर (सेस) लगाने का फैसला किया था। इसके तहत 0.5 प्रतिशत सेस शराब के अलावा उन सभी वस्तुओं पर है, जो उत्पाद कर के दायरे में आती हैं।



