Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार

UP: 20 लाख कर्मचारी हङताल पर, सरकारी दफ्तरों में लगे ताले..

उत्तर प्रदेश सरकार के 20 लाख से ज्यादा कर्मचारी बुधवार को पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। कर्मचारी राज्य की नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे हैं, जिसमें सरकार का हिस्सा 10 फीसदी से बढ़कर 14 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा गया है। वहीं योगी सरकार ने इस हड़ताल को गलत बताते हुए हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लगाने का फैसला किया है।

बुधवार से शुरू हुई हड़ताल के बाद राज्य की राजधानी में कई सरकरी कार्यालय खाली नजर आए या बंद रहे। प्रदर्शनों के बीच यूनियन नेता बुधवार सुबह कार्यालयों के बाहर इकठ्ठा हुए। योगी सरकार के खिलाफ शुरू हुए इस राज्यव्यापी आंदोलन में करीब 150 कर्मचारी संगठनों के शामिल होने की बात कही जा रही है। इन सभी यूनियन के प्रतिनिधि समूह के संयोजक हरि किशोर तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हड़ताल 12 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आम लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए शुरुआती दिनों में स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र के कर्मचारी इन प्रदर्शनों में शामिल नहीं होंगे।

अंबेडकरनगर अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के बैनर तले पदमार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। कामकाज पूरी तरह ठप रहा। डीएम-एसपी ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। बहराइच विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे। विकास भवन, सीएमओ कार्यालय, बीएसए, श्रम विभाग, पीडब्ल्यूडी, कलेक्ट्रेट समेत सभी विभागों में तालाबंदी रही। कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा। श्रावस्ती में कर्मचारियों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। सीतापुर में हड़ताल के दौरान विद्यालयों में भी पूरी तरह से तालाबंदी रही । लखीमपुर में सभी सरकारी कर्मचारियों का पांच दिनी आंदोलन शुरू है। गोंडा में कर्मचारियों व शिक्षकों ने हड़ताल की।अमेठी में शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार से शुरू हुई। हड़ताल के पहले ही दिन तमाम सुबिधाएं प्रभावित होती दिखी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker